रात को सोने से पहले नाभि पर इस चीज का तेल लगाने से मिलने लगते हैं बेहद गजब फायदे, कुछ दिनों बाद खुद हो जाएंगे हैरान

Nabhi Par Tel Lagane Ke Fayde: नाभि पर तेल लगाने के फायदे अक्सर बताए जाते हैं, लेकिन क्या वाकई सोने से पहले नाभि पर तेल ड़ालने से स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं? यहां जानिए क्या है फैक्ट.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Navel Oiling Benefits: हर रात में सोने से पहले नाभि की मालिश करने की सलाह दी जाती है.

Navel Oiling Benefits: हम अपनी सेहत को सुधारने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोने से पहले अपनी नाभि पर कुछ प्रकार के तेल डालने से स्वास्थ्य लाभों का एक पूरा कॉम्बो मिल जाता है. हमने आज से पहले सिर की मालिश के फायदे सुने थे, लेकिन नाभि पर तेल लगाना भी एक आयुर्वेदिक ट्रिक है जिसे बहुत से लोग अपनाते हैं. कुछ तेल हैं जिनका उपयोग नेवल ऑयलिंग के लिए किया जाता है. कई लोग नारियल, घी और यहां तक कि अरंडी का तेल सबसे ज्यादा फायदेमंद बताते हैं. नाभि हमारे शरीर का एक ऐसा पार्ट है जिसकी मालिश हम अक्सर उम्र बढ़ने के साथ करना भूल जाते हैं. कुछ अद्भुत त्वचा और स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए हमें हर रात में सोने से पहले अपनी नाभि की मालिश करनी चाहिए. यहां जानिए कि आपको अपनी नाभि की मालिश के लिए किन ऑयल्स का उपयोग करना चाहिए और नाभि पर तेल डालने के क्या फायदे हैं.

इन छोटे-छोटे कीड़ों की वजह से हो सकती है Anus में खुजली, भूख और नींद में कमी, जानें लक्षण, कारण और बचाव के उपाय...

नाभि में तेल लगाने के शानदार फायदे | Amazing Benefits of Applying Oil In The Navel

- अपनी नाभि पर 3-7 बूंद घी और नारियल का तेल लगाएं और नाभि के चारों ओर फैला दें. इससे आपको ड्राई आई से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी और आपकी आंखों की रोशनी में भी सुधार देखने को मिल सकता है.
- सोने से पहले अरंडी के तेल की 3-7 बूंद नाभि में डालें और इसे फैला दें. माना जाता है कि इससे आपकी स्किन से दाग-धब्बे दूर होने में मदद मिलती है.
- नाभि में 3-7 बूंद सरसों का तेल लगाएं और इसे फैला दें. माना जाता है कि इससे आपको घुटने के दर्द से निजात मिल सकती है.

इन चार वजहों से रोज ब्रश करने के बावजूद पीले हो जाते हैं दांत, जानें आपके दांत पीले क्यों हो रहे हैं...

Advertisement

- चेहरे और गालों पर होने वाले पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल की 3-4 बूंदों को नाभि में लगाएं.
- माना जाता है कि नाभि में रोजाना तेल लगाने से फटे हुए होंठ नर्म और गुलाबी हो जाते हैं.
- कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए आप पेपरमिंट ऑयल और जिंजर ऑयल को किसी अन्य तेल के साथ पतला करके नाभि में लगाया जा सकता है.
- माना ये भी जाता है कि रात को नाभि पर तेल लगाने से फूड पॉइजनिंग, दस्त, मतली जैसी बीमारियों से भी राहत मिलती है.

मुंहासों से बन गए हैं चेहरे पर व्हाइटहेड्स और Blackheads तो घर पर इन चीजों से बनाएं नेचुरल Face Mask, चमकने लगेगी स्किन

Advertisement

Simple Ways To Make Meditation a Daily Habit : ध्यान करने की आदत कैसे डालें?

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?
Topics mentioned in this article