National Pollution Control Day 2025 : भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ा है दिन, जानें- किन गैसों से पड़ सकता है दिल का दौरा

National Pollution Control Day 2025: हर साल 2 दिसंबर को नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत 1984 में भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की याद में की गई थी. आइए ऐसे में जानते हैं कौन सी गैस सबसे खतरनाक है, जिससे दिल का दौरा भी पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जानिए क्यों मनाया जाता है National Pollution Control Day.

National Pollution Control Day 2025: ये तो हम सभी जानते हैं कि प्रदूषण मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए बहुत नुकसानदायक है. ऐसे में हर साल 2 दिसंबर को 'नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे' मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य प्रदूषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. आइए ऐसे में जानते हैं इस दिन महत्व के बारे में और क्या है प्रदूषण से होने वाली बीमारी के नाम.

कब से शुरू हुआ था 'नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे' | When did 'National Pollution Day' start

जैसा कि हमने आपको बताया कि वर्तमान में नेशनल पॉल्यूशन डे हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है, लेकिन इसकी शुरुआत  1984 में भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों की याद में की गई थी.  यह त्रासदी 2-3 दिसंबर, 1984 को हुई थी, जब भोपाल में यूनियन कार्बाइड प्लांट में मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस का रिसाव हुआ था. बता दें, ये गैस काफी खतरनाक होती है, जिससे कई लोगों की जान चली गई थी.

'नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे' का महत्व | Importance day of National Pollution Day

यह दिन औद्योगिक दुर्घटनाओं के विनाशकारी परिणामों और सुरक्षा उपायों के महत्व की याद दिलाता है. साथ ही लोगों को प्रदूषण को न्यूनतम करने और पर्यावरण की रक्षा करने को लेकर प्रोत्साहित करता है.

Advertisement

वायु प्रदूषण के फैक्ट्स | Facts of air pollution

वायु प्रदूषण, मुख्य रूप से वायुमंडल में हानिकारक गैसों के निकलने के कारण होता है, जिसका पर्यावरण और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. वायु प्रदूषण, जिसमें गैस स्रोतों से होने वाला प्रदूषण भी शामिल है, हर साल दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत का कारण बनता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अनुमान है कि हर साल 4.2 मिलियन असामयिक मौतें परिवेशी (बाहरी) वायु प्रदूषण के कारण होती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

Advertisement

वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारी के लक्षण | Symptoms of diseases caused by air pollution

वायु प्रदूषण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है, जिसके लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. आम लक्षणों में खांसी, घरघराहट, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द और आंखों, नाक और गले में जलन शामिल हैं. अधिक गंभीर प्रभावों में अस्थमा और अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों का बढ़ना, हृदय संबंधी समस्याएं और यहां तक कि फेफड़ों के कैंसर का भी खतरा बढ़ सकता है.

Advertisement

वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के कारण | Cause of diseases caused by air pollution

वायु प्रदूषण कई तरह की बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है, जो श्वसन, हृदय और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है, साथ ही कुछ कैंसर के जोखिम को भी बढ़ाता है. पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5), नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसे वायु प्रदूषकों के संपर्क में आने से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया जैसी श्वसन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं, साथ ही हृदय संबंधी समस्याएं जैसे दिल का दौरा, स्ट्रोक आदि हो सकता है. इसके अलावा, वायु प्रदूषण फेफड़ों के कैंसर, अन्य कैंसर और यहां तक कि एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा संबंधी बीमारियों के बढ़ते खतरे से जुड़ा हुआ है.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bageshwar Dham Accident: Dhirendra Shastri का जन्मदिन मनाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर गिरा टिन शेड