अफ्रीका में कहर बरपा रहा एमपॉक्स, 70 हजार के करीब पहुंची पीड़ितों की संख्या, 1,268 से ज्यादा की मौंत

Mpox outbreak in Africa: नगोंगो ने कहा कि 15 अफ्रीकी देश वर्तमान में एमपॉक्स वायरस का सामना कर रहे हैं, जबकि पांच देश गैबॉन, दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, जाम्बिया और जिम्बाब्वे हाल के हफ्तों में एक्टिव सर्कुलेशन से कंट्रोल फेज में ट्रांसफर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
mpox Outbreak: नगोंगो ने कहा कि 15 अफ्रीकी देश वर्तमान में एमपॉक्स वायरस का सामना कर रहे हैं

Mpox epidemic 2024: अफ्रीका में एमपॉक्स के मामले 70,000 के करीब पहुंच गए हैं. अफ्रीका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने बताया कि इस साल अब तक अफ्रीका में एमपॉक्स के मामलों की संख्या 69,000 को पार कर गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,260 से ज्यादा हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अफ्रीका सीडीसी के चीफ ऑफ स्टाफ और कार्यकारी कार्यालय के प्रमुख नगाशी नगोंगो ने गुरुवार शाम को एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि अफ्रीकी महाद्वीप में साल की शुरुआत से अब तक 69,211 एमपॉक्स के मामले सामने आए हैं. इनमें से 14,794 की पुष्टि हुई और 1,268 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं.

यह भी पढ़ें: 1 महीने तक रोज मुठ्ठीभर भीगे अखरोट खाने से क्या होता है? जानकर आप भी रह जाएंगे दंग, खुद भी करने लगेंगे सेवन

एमपॉक्स के 3,095 नए मामले

अफ्रीकी संघ की विशेष स्वास्थ्य सेवा एजेंसी के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले हफ्ते ही इस महाद्वीप में एमपॉक्स के 3,095 नए मामले सामने आए, जिनमें 553 की पुष्टि हुई और 31 नई मौतें हुई हैं.

अफ्रीका सीडीसी के अनुसार, अफ्रीका में पिछले वर्ष दर्ज किए गए कुल मामलों की तुलना में इस साल 789 प्रतिशत से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है.

15 अफ्रीकी देश एमपॉक्स का सामना कर रहे हैं

नगोंगो ने कहा कि 15 अफ्रीकी देश वर्तमान में एमपॉक्स वायरस का सामना कर रहे हैं, जबकि पांच देश गैबॉन, दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, जाम्बिया और जिम्बाब्वे हाल के हफ्तों में एक्टिव सर्कुलेशन से कंट्रोल फेज में ट्रांसफर हो गए हैं.

उन्होंने अफ्रीका में चल रहे एमपॉक्स प्रकोप से निपटने के लिए आठ तत्काल प्राथमिकताओं के बारे में बताया, जिसमें संसाधन जुटाने में तेजी लाना और सबसे ज्यादा प्रभावित देशों तक मदद पहुंचाना शामिल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लटकने लगी है चेहरे की स्किन, शहनाज हुसैन से जानें लूज स्किन को टाइट करने के रामबाण नुस्खे

टीकाकरण अभियानों में तेजी लाने की जरूरत

नगोंगो ने कहा कि देशों को डेटा मैनेजमेंट सिस्टम में सुधार करने, टीकाकरण अभियानों में तेजी लाने की जरूरत है. एमपॉक्स ने अब तक 20 अफ्रीकी देशों को प्रभावित किया है. अफ्रीका सीडीसी ने महामारी से प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए देशों के बीच ठोस प्रयासों को साझा करने का आह्वान किया है.

Advertisement

अगस्त के मध्य में अफ्रीका सीडीसी ने एमपॉक्स प्रकोप को महाद्वीपीय सुरक्षा के लिए एक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया. इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी वायरल बीमारी को लेकर चिंता व्यक्त की और आपातकाल घोषित किया.

दूसरी बार एमपॉक्स को लेकर ग्लोबल अलर्ट:

पिछले दो सालों में दूसरी बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एमपॉक्स को लेकर वैश्विक अलर्ट जारी किया है. एमपॉक्स को पहले मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था. जो पहली बार साल 1958 में बंदरों में पाया गया था. यह एक दुर्लभ वायरल बीमारी है जो आमतौर पर शरीर के लिक्विड, श्वसन बूंदों और अन्य दूषित पदार्थों के माध्यम से फैलती है. इस संक्रमण से अक्सर बुखार, दाने और सूजे हुए लिम्फ नोड्स होते हैं.

Advertisement

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UP Politics: यूपी में लोधी Vote पर योगी और अखिलेश आमने-सामने | Yogi Vs Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article