Mouth Ulcer: क्या है मुंह में छाले होने की वजह? यहां जानें कारण और इससे होने वाली बीमारियां

Mouth Ulcer: मुंह के छाले होने के कई कारण हो सकते हैं, अक्सर पेट की गर्मी से ये छाले होते हैं, हालांकि इनके कई कारण भी हैं. अगर आपके मुंह में बहुत बड़ा छाला है और इससे बहुत अधिक दर्द हो तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Mouth Ulcer: इन वजहों से मुंह में निकल आते हैं छाले.

मुंह के छाले छोटे घाव जैसे होते हैं, जो मुंह में या मसूड़ों के ऊपर, जीभ, अंदरूनी गाल, होंठ या तालू पर होते हैं. जिसेस खाने, पीने और बात करने में भी असहज महसूस होता है. इसका रंग आमतौर पर पीला या फिर लाल होता है. आमतौर पर मुंह के ये लाल या पीले छाले एक या दो हफ्ते में अपने आप ही ठीक हो जाते हैं और ये संक्रामक भी नहीं माने जाते. हालांकि अगर आपके मुंह में बहुत बड़ा छाला है और इससे बहुत अधिक दर्द हो तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए. मुंह के छाले होने के कई कारण हो सकते हैं, अक्सर पेट की गर्मी से ये छाले होते हैं, हालांकि इनके कई कारण भी हैं.

मुंह के छालों के कारण- Mouth Ulcer Cause:

  • दांतों की किसी समस्या की वजह से, कठोर ब्रशिंग, चोट या दांतों से गाल कट जाने से छाले हो सकते हैं.
  • टूथपेस्ट या माउथवॉश जिसमें सोडियम लॉरिल सल्फेट (SLS) होता है, उनकी वजह से भी छाले निकल सकते हैं.
  • मुंह में बैक्टीरिया, वायरल या फंगल संक्रमण की वजह से भी छाले होते हैं.
  • एसिडिक फूड जैसे स्ट्रॉबेरी, खट्टे फल, अनानास, चॉकलेट और कॉफी के प्रति सेंसिटिविटी हो तो भी ऐसे छाले हो जाते हैं.
  • कुछ पोषक तत्वों की कमी, विशेष रूप से विटामिन बी9 (फोलेट), विटामिन बी12, जिंक और आयरन की कमी से मुंह में छाले हो जाते हैं.
  • हार्मोनल परिवर्तन, जैसे कि मासिक धर्म या गर्भावस्था के दौरान भी ऐसे छाले होने की संभावना होती है.
  • मानसिक तनाव और नींद की कमी
  • अत्याधिक धूम्रपान करने से भी छाले हो सकते हैं.

Mouth Ulcers Remedies: मुंह में छाले आने पर अपनाएं घरेलू इलाज, माउथ अल्सर से छुटकारा पाने के लिए ये हैं 6 अचूक उपाय

गंभीर बीमारियां हो सकती हैं वजह-

  • सीलिएक रोग
  • अल्सरेटिव कोलाइटिस और सूजन आंत्र रोग (आईबीडी)
  • डायबिटीज
  • HIV एचआईवी
  • कुछ ऑटोइम्यून रोग

Fertility By Age: 35 से 40 साल की महिलाओं की प्रजनन क्षमता में जमीन आसमान का अंतर, जानें किस उम्र में कितनी घट जाती है फर्टिलिटी

Advertisement

Ashwagandha: जानें अश्वगंधा खाने के फायदे और नुकसान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: इस बार Asaduddin Owaisi का क्या है प्लान?| NDTV Election Cafe