रोटी बनाते समय आटे में मिला लें ये दो चीजे, कब्ज की समस्या से तुरंत मिलेगी राहत, नरम बनेंगी रोटियां

Roti for Constipation: बारिश के मौसम में हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम स्लो  हो जाता है. जिस वजह से खाना आसानी से नहीं पचता है. खाने के ठीक से न पचने की वजह से कब्ज की समस्या होने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Roti for Constipation: बारिश के मौसम में हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम स्लो  हो जाता है. जिस वजह से खाना आसानी से नहीं पचता है. खाने के ठीक से न पचने की वजह से कब्ज की समस्या होने लगती है. सुबह पेट ना साफ होने की वजह से आपका पूरा दिन खराब होता है. जिस वजह से पेट हमेशा भरा हुआ लगता है. कब्ज की वजह से पेट में फूलापन, पेट दर्द, खट्टी डकार और मतली जैसी समस्याएं भी हो सकती है. इस समस्या से बचने के लिए कई तरह की दवाइयां बाजार में मिलती हैं लेकिन इनका सेवन बंद करने के बाद ये परेशानी फिर से होने लगती है. अगर आप भी कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो आप अपनी रोटी में कुछ बदलाव कर सकते हैं. आएइ जानते हैं कि आपको किस तरह की रोटी का सेवन करना चाहिए. 

कब्ज को दूर करने के लिए आटे में मिलाएं ये चीज ( Mix this Thing with Flour to get relief of Constipation)

कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए आप रोटी बनाने से पहले आटे में ओट्स और अजवाइन मिला सकते हैं. ऐसा करने से आपकी कब्ज और एसिडिटी की समस्या नहीं होगी. फाइबर से भरपूर ओट्स और अजवाइन में पाए जाने वाले तत्व कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं. 

किन लोगों को खानी चाहिए बासी रोटी, फायदे जानने के बाद ताजी रोटी खाने से पहले 10 बार सोचेंगे आप

Advertisement

कब्ज दूर करने में ओट्स कैसे करता है मदद ( How Oats Flour Help to Get rid of Constipation)

ओट्स में फाइबर, विटामिन-बी, आयरन, जिंक और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. यह स्टूल को मुलायम करने में मदद करता है जिससे पेट आसानी से साफ हो जाता है. ओट्स में भरपूर मात्रा में बीटा ग्लूकॉन मौजूद होता है, जो आंतों को साफ करने का काम करता है. इससे कब्ज की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है.

Advertisement

कब्ज दूर करने में अजवाइन कैसे मदद करता है ( How Ajwain Help to Get rid of Constipation)

कब्ज की समस्या में राहत पाने के लिए आटा गूंथते वक्त अजवाइन मिलाने से कब्ज से राहत मिल सकती है. अजवाइन में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो आंतों को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं. अजवाइन वाले आटे की रोटी खाने से कब्ज से छुटकारा मिल सकता है. अजवाइन वाली रोटी डाइजेशन को भी बेहतर बनाती हैं.

Advertisement

Paris Olympics 2024: कैसे तय होता है ओलंपिक में Gender, क्या होता है Testosterone | Dutee Chand ने क्या कहा

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां