सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में एक चम्मच देसी घी मिलाकर करें सेवन फिर देखें कमाल, इन 5 समस्याओं का है काल

Desi ghee With Water Benefits: भारतीय खाने में देसी घी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुनगुने पानी में एक चम्मच देसी घी का सेवन आपको कई तरह के लाभ दिला सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देसी घी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

Desi ghee With Water Benefits: आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान ऐसा हो गया है जिसकी वजह से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है. स्किन से लेकर के कई तरह की हेल्थ प्रॉबलम्स आज के समय में लोगों को परेशान रखती हैं. ऐसे में आपको अपनी डाइट का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. आपको ऐसी चीजों को सेवन करने की सलाह दी जाती है जो आपको शरीर को अंदर से मजबूत बनाएं और आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट भी करें. बता दें कि भारतीय खाने में देसी घी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुनगुने पानी में एक चम्मच देसी घी का सेवन आपको कई तरह के लाभ दिला सकता है. बता दें कि आर्युवेद में भी इस खास ड्रिंक का जिक्र होता है. आइए जानते हैं इस देसी ड्रिंक का सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में. 

गुनगुने पानी में घी मिलाकर पीने के जबरदस्त फायदे (Benefits of Drinking Lukewarm Water Mixed With Ghee)

1 महीने तक रात में पिएं जायफल का पानी, इन 5 समस्याओं के लिए है काल जानें फायदे

1. पाचन सुधारता है: गुनगुने पानी के साथ घी पीने से आंतों की सफाई होती है और पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है. 

2. शरीर की ऊर्जा बढ़ाता है: घी शरीर को ताकत और स्फूर्ति प्रदान करता है। यह शरीर को लंबे समय तक ऊर्जा देता है.

Advertisement

3. त्वचा में चमक: घी में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को भीतर से पोषण देकर उसे चमकदार और मुलायम बनाते हैं.

Advertisement

4. मासिक धर्म में राहत: महिलाओं के लिए यह नुस्खा खासतौर पर लाभकारी है। घी हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने में मदद करता है.

Advertisement

5. डिटॉक्सिफिकेशन: गुनगुने पानी और घी का यह मिश्रण शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है और लीवर को साफ करता है.

Advertisement

कैसे करें सेवन?

सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच शुद्ध देसी घी मिलाएं. इसे धीरे-धीरे पीएं.



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
South Korea Plane Crash: रनवे से फिसला, दीवार से टकराया... विमान हादसे का खौफनाक वीडियो