हफ्ते में 2 बार करी पत्ते में ये चीज मिलाकर बालों पर लगा लीजिए, घुटनों तक लंबे हो जाएंगे बाल, संभाल नहीं पाएंगे आप

Hair Care: करी पत्ता खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है और बालों के झड़ने और उनको लंबा करने में भी मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बालों को लंबा करने में मदद करेगा करी पत्ता, जानें इस्तेमाल का तरीका

Curry Leaves For Long Hair: हर लड़की चाहती है कि उसके बाल काले, घने और लंबे हो. लेकिन आज के समय में लोगों का लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदूषण के चलते बालों का झड़ना, सफेद होने जैसी समस्या बेहद आम हो गई है. ऐसे में बालों को एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत पड़ती है. बालों की इस समस्या को खत्म करने के लिए महिलाएं महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट करवाती हैं लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को और डैमेज कर सकते हैं. हालांकि बालों को हेल्दी रखने के लिए आप घरेलू नुस्खों की मदद भी ले सकते हैं. इस नुस्खे के लिए आप करी पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. करी पत्ता खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है और बालों के झड़ने और उनको लंबा करने में भी मदद कर सकता है. अगर आप आंवला और करी पत्ते का इस्तेमाल बालों को हेल्दी रखने के लिए करेंगे तो इससे आपको बेहतरीन लाभ देखने को मिल सकते हैं. तो आइए, जानते हैं बालों को लंबा करने के लिए कैसे करें इसका इस्तेमाल?

बालों के लिए फायदेमंद है करी पत्ता और आंवला 

आंवले में विटामिन बी और सी पाया जाता है, इसके साथ ही इसमें आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों को काला, घना और लंबा करने में मदद करते हैं. ये बालों के झड़ने और उनको काला करने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही बात करें करी पत्तों की तो इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्प को हेल्दी रखने के साथ ही बालों के लिए लाभदायी होते हैं. इसमें प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जो बालों को अंदरूनी तौर पर हेल्दी और पोषण देने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं इसको कैसे करना है इस्तेमाल.

ये भी पढ़ें: चाय के पानी में मिलाकर बालों पर लगा लें ये चीज, सफेद बालों को जड़ से करेगा काला, नहीं करना पड़ेगा कभी कलर

Advertisement

बाल लंबे, काले और घने करने के लिए करी पत्ता और आंवला कैसे करें इस्तेमाल 

बालों को लंबा करने के लिए आप करी पत्ते और आंवले को मिलाकर हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको आंवले को लेना है और उसके बीज को निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ो में काट लेना है. इसके बाद जार में आंवला और एक कप करी पत्तों को लेकर अच्छे से पीस लेना है. आप चाहें तो इसमें मेथी के दानों को भी मिला सकते हैं. अब इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर साफ र लें. बेहतर रिजल्ट के लिए इस मास्क को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं. 

Advertisement

Gastroesophageal Reflux Disease (GERD) Treatment: गर्ड (जीईआरडी) लक्षण, कारण, इलाज, दवा, उपचार,परहेज

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां