संतरे के छिलके में ये चीज मिलाकर चेहरे पर रगड़ें, फिर जो फायदे होंगे आप कभी सोच भी नहीं सकते

Glowing Skin Home Remedy: अगर आप ग्लोइंग और क्लीन स्किन के लिए घरेलू उपाय तलाश रहे हैं, तो यहां जानिए संतरे के छिलके की मदद से आप क्या कर सकते हैं. इस नुस्खे को आजमाने का तरीका भी जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Skin Care Tips: ग्लोइंग स्किन के लिए संतरे का छिलका फायदेमंद साबित हो सकता है.

Glowing Skin Home Remedy: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग महंगे क्रीम, फेसवॉश और ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में ही ऐसा खजाना छिपा है जो आपकी स्किन को निखारने के साथ-साथ पिंपल्स, झुर्रियों और दाग-धब्बों से छुटकारा दिला सकता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं संतरे के छिलके की. अगर आप इसमें एक खास चीज मिला लें और चेहरे पर रगड़ें तो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन में गजब का ग्लो आ सकता है. यहां जानें ग्लोइंग स्किन के लिए आपको इस घरेलू जादुई नुस्खे को कैसे इस्तेमाल करना है.

ग्लोइंग स्किन के लिए संतरे के छिलके में क्या मिलाएं?

संतरे के छिलके में जब ताजा दही मिलाया जाता है, तो यह एक नेचुरल स्किन एक्सफोलिएटर बन जाता है. संतरे के छिलके में मौजूद विटामिन सी और दही में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड मिलकर त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और डेड स्किन हटाकर नई त्वचा को उजागर करते हैं.

यह भी पढ़ें: यूरिक एसिड से पैरों में हो रहा है दर्द, तो ये 5 घरेलू नुस्खे बन सकते हैं आपके लिए वरदान

कैसे बनाएं पैक और करें इस्तेमाल?

सामग्री:

  • संतरे के सूखे छिलके (पीसकर पाउडर बना लें) - 1 चम्मच
  • ताजा दही - 1 चम्मच

तरीका:

  • एक कटोरी में दोनों चीजों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें.
  • इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
  • 10-15 मिनट तक सूखने दें.
  • इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें.
  • हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें.

इस घरेलू फेस पैक के जादुई फायदे (Benefits of Orange Peel And Curd Face Pack)

1. चेहरे पर नेचुरल ग्लो: संतरे के छिलके में मौजूद विटामिन सी स्किन को ब्राइट करता है और चेहरे को नैचुरल चमक देता है.
2. दाग-धब्बे और टैनिंग दूर: यह फेसपैक चेहरे की टैनिंग और सन डैमेज को भी कम करता है. साथ ही पिंपल्स के दाग भी हल्के होने लगते हैं.
3. पिंपल्स और एक्ने से राहत: संतरे के छिलके में एं

टी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों को बढ़ने से रोकते हैं.
4. झुर्रियों पर असर: इस पैक के नियमित इस्तेमाल से स्किन टाइट होती है और झुर्रियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.
5. ऑयली स्किन वालों के लिए वरदान: यह पैक एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है जिससे स्किन मैट और फ्रेश दिखती है.

यह भी पढ़ें: क्या स्मोकिंग के बाद लंग्स को क्लीन करवा सकते हैं? AIIMS के डॉक्टर ने बताया फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं

Advertisement

बरतें ये सावधानियां:

  • अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट करें.
  • दही ताजा हो, खट्टा न हो.
  • हफ्ते में ज्यादा बार इस्तेमाल न करें, 2-3 बार ही पर्याप्त है.

प्राकृतिक चीजों का जादू हमेशा कारगर होता है, बस जरूरत है उन्हें सही तरीके से अपनाने की. संतरे के छिलके और दही से बना यह घरेलू नुस्खा न केवल आपकी त्वचा को निखारता है बल्कि आपको महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत से भी बचा सकता है.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandra Grahan 202: क्या आप चंद्रग्रहण देख सकते हैं? Experts से जानिए | Blood Moon | Lunar Eclipse