सोने से पहले नारियल तेल में ये चीज मिलाकर होठों पर लगा लें, कभी नहीं फटेंगे होंठ, मिलेंगे Natural Pink Lips

Homemade Lip Balm: मार्केट में कई तरह के लिप बाम मिलते हैं, लेकिन ये भी काफी देर तक होठों को मॉइश्चराइज नहीं रख पाते हैं. ऐसे में इस समस्या के सुधार के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Lip Balm: घर पर चुकंदर से बनाएं लिप बाम.

Homemade Lip Balm: सर्दी के मौसम में चलने वाली सर्द हवाएं कई बार हमारी स्किन पर असर डालती हैं. स्किन ड्राई होना, होंठ फटना ऐसी समस्या है जिससे अमूमन लोग जूझते हैं. सर्द हवाएं स्किन को नमी को सोख लेती हैं. वहीं ठंड के कारण कम पानी का सेवन भी इसकी एक वजह बन सकती है. कई बार पानी की कमी और हवाओं की वजह से होंठ इतना ज्यादा फट जाते हैं कि उनसे खून भी निकलने लग जाता है. वैसे तो मार्केट में कई तरह के लिप बाम मिलते हैं, लेकिन ये भी काफी देर तक होठों को मॉइश्चराइज नहीं रख पाते हैं. ऐसे में इस समस्या के सुधार के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप भी सर्दियों में होठों के फटने से परेशान हैं तो आप घर पर लिप बाम बना सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है, जिससे इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. आज हम आपको बताएंगे घर पर लिप बाम बनाने का तरीका. ये होठों को नर्म और गुलाबी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: खाना खाने का गलत समय सेहत पर डाल सकता है बुरा असर, जानिए क्या है ब्रेकफास्ट, डिनर और लंच करने का Right Time

चुकंदर लिप बाम ( Beetroot Lip Balm)

आप घर पर चुकंदर का लिप बाम भी बना सकते हैं. सर्द मौसम में लिप्स केयर के लिए ये लिप बाम बिल्कुल परफेक्ट है. यह होठों को नम और गुलाबी बनाए रखने में मदद कर सकता है.

Advertisement

कैसे बनाएं लिप बाम ( How to Make Lip Balm)

इस लिप बाम को बनाने के लिए चाहिए 1 चुकंदर, नारियल तेल, विटामिन ई ऑयल, पेट्रोलियम जैली.

लिप बाम बनाने का तरीका

  1. इस बाम को बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को छील कर उबाल लें. इसके बाद इसे मिक्सी में डालकर पीस लें. 
  2. अब इसको छानकर इसका रस निकाल लें. 
  3. इसके बाद इस रस में विटामिन ई और नारियल का तेल डालकर मिला लें.
  4. अब इसमें पेट्रोलियम जैली को डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  5. अब इसे किसी डिब्बे में भरकर फ्रिज में रखकर ठंडा होने के लिए रख दें.
  6. अब आप इसे इस्तेमाल करें.  

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
China Vs India: 1990 में चीन से ज़्यादा थी भारत की प्रति व्यक्ति आय | China Economy | NDTV India