Measles: क्या और क्यों होता है खसरा, खसरे के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव

Symptoms of Measles: खसरा की बीमारी बच्चों में खांसी और बुखार का कारण बनती है. इसके कारण लंग्स में इंफेक्शन होने का खतरा होता है, जो जानलेवा भी हो सकती है. का कारण भी बनती है, जो जानलेवा साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैसे फैसला है खसरा, क्या है बचाव के उपाय, जानें

Khasra ke Lakshan, Karan aur Ilaj: मिजिल्स या खसरा (Measles) एक संक्रामक बीमारी है. इसके कारण बुखार, लाल दाने, खांसी और आंखों से पानी आने लगता है. यह बीमारी खसरे से पीड़ित व्यक्ति के बात करने, खांसने या छींकने फैलती है. खसरा के लिए टीके की शुरुआत के बाद से इसका प्रकोप काफी कम हो गया है. हालांकि पिछले कुछ समय में यह बीमारी फिर बढ़ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में दुनिया भर में खसरा के केस 88 फीसदी तक बढ़ गए हैं. वर्ष 2022 में खसरा के 1.71 लाख केस आए थे और 2023 में यह संख्या बढ़कर 3.21 लाख हो गई है.

यह बीमारी बच्चों में खांसी बुखार का कारण बनती है और इसके कारण लंग्स में इंफेक्शन होने का खतरा होता है, जो जानलेवा भी हो सकती है. आइए जानते हैं खसरा के लक्षण (Symptoms of Measles), कारण और बचाव के उपाय.

खसरा के लक्षण (Symptoms of Measles)

आम तौर पर खसरे से पीड़ित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने के दस दिन बाद इसके लक्षण सामने आते हैं. सबसे आम लक्षणों में शामिल हैं-

Advertisement
  • तेज बुखार
  • थकान
  • तेज और सूखी खांसी
  • लाल आंखें.
  • बहती नाक
  • कुछ दिन बाद बदन पर धब्बेदार लाल दाने
  • अन्य लक्षणों में शामिल हो सकते हैं-
  • गले में खराश
  • मुंह में सफेद धब्बे
  • मांसपेशियों में दर्द
  • प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता

खसरा का कारण (Causes of Measles)

खसरा मोर्बिलीवायरस के कारण होता है. यह हवा से फैलने वाली बीमारी है. संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बात करने से इस बीमारी के वायरस हवा में आ जाते हैं और दूसरे व्यक्ति तक पहुंचते हैं. खसरे से पीड़ित व्यक्ति के चले जाने के बाद भी हवा में दो घंटे तक वायरस मौजूद रह सकते हैं. ये वायरस फैल सकता है:

Advertisement
  • किसी पीड़ित के साथ पेय या भोजन करने से
  • किसी पीड़ित को चूमने से
  • पीड़ित व्यक्ति से हाथ मिलाना, हाथ पकड़ने या गले लगाने से
  • वायरस वाली सतह को छूना और फिर अपने मुंह, नाक या आंखों को छूने से

खसरा से बचाव (Prevention from Measles)

  • टीकाकरण खसरे से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है. खसरे से बचाव के लिए दो प्रकार के टीके लगाए जाते हैं.
  • मिजिल्स, मम्स और रूबेला (एमएमआर) का टीका
  • मिजिल्स, मम्स और रूबेला , वैरिसेला (एमएमआरवी) टीका (वैक्सीन का वेरिसेला भाग चिकन पॉक्स का टीका है.)
  • कब लगावाना चाहिए खसरे का टीका
  • खसरे का टीका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में बच्चे को लगवाना चाहिए. हालांकि अगर बचपन में टीका नहीं लगवाया गया है तो बाद में भी इसे लगवाया जा सकता है.

Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका HPV Vaccine | किसे, कब लेना चाहिए HPV टीका| HPV Vaccine Price 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश
Topics mentioned in this article