Bloating से लेकर Acidity में किस मसाले के पानी पीने से तुरंत मिलेगा आराम, जानिए यहां

कुछ खास मसालों और सुपरफूड्स का पानी पीने से आप पेट की इन तमाम उलझनों से चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अगर आपको पेट फूलने जैसा महसूस हो रहा है या पेट में भारीपन लग रहा है, तो जीरा पानी आपकी सबसे अच्छी दोस्त है.

Home remedy for upse stomach : कभी ब्लोटिंग (पेट फूलना), तो कभी एसिडिटी, कब्ज या गैस... ये सब ऐसी समस्याएं हैं जो हमारे दिन भर के काम को प्रभावित करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही इन सब परेशानियों का आसान और तुरंत मिलने वाला इलाज मौजूद है. जी हां, कुछ खास मसालों और सुपरफूड्स का पानी पीने से आप पेट की इन तमाम उलझनों से चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें

गंजापन, सफेद बाल और Hair fall की समस्या का रामबाण इलाज है ये 1 योगासन

पेट की हर समस्या का देसी इलाज

1. कब्ज (Constipation) 

अगर आपको अक्सर कब्ज की शिकायत रहती है, तो रात भर पानी में भिगोई हुई किशमिश का पानी सुबह खाली पेट पिएं. किशमिश में फाइबर भरपूर होता है, जो पेट साफ करने में मदद करता है और मल त्याग को आसान बनाता है.

2. एसिडिटी (Acidity) 

खाना खाने के बाद कई लोगों को एसिडिटी या खट्टी डकारें आने लगती हैं. ऐसे में 01 चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में उबालकर ठंडा करके पिएं या इसे चबाकर खा लें. यह पेट की जलन को शांत करते हैं और पाचन को दुरुस्त रखते हैं. 

3. ब्लोटिंग (Bloating) 

अगर आपको पेट फूलने जैसा महसूस हो रहा है या पेट में भारीपन लग रहा है, तो जीरा पानी आपकी सबसे अच्छी दोस्त है. बस एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा डालकर उबालें और ठंडा करके पिएं. आपको आराम मिलेगा.

4. गैस (Gas) 

पेट में गैस बनने से असहज महसूस होता है और कई बार दर्द भी होता है. ऐसे में 01 चम्मच अजवाइन को पानी में उबालकर छानकर पीने से फायदा मिलता है. इसमें मौजूद थायमोल गैस को कम करने में मदद करता है.

5. अपच (Indigestion) 

जब खाना ठीक से न पचे और पेट में गुड़गुड़ाहट महसूस हो, तो हींग का पानी पिएं. हींग पाचन तंत्र को मजबूत करती है और अपच को दूर करती है. एक चुटकी हींग को गर्म पानी में मिलाकर पीने से तुरंत आराम मिलता है.

Advertisement
इन फूड्स का भी कर सकते हैं सेवन 
  • दही प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है, जो आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है. 
  • अचार, कांजी, इडली, डोसा जैसे फर्मेंटेड फूड्स नेचुरल गट हीलर होते हैं. इनमें भी प्रोबायोटिक्स होते हैं जो पाचन तंत्र को ठीक रखते हैं और पेट को हेल्दी बनाते हैं.
  • अलसी/चिया सीड्स (Flaxseeds/Chia Seeds) दोनों फाइबर का खजाना हैं. इसे भी खा सकते हैं.

धूम्रपान करने वालों को खांसी की दिक्कत क्यों होती है?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: जब Election Commissioner ने Bhojpuri अंदाज में की बात | Bihar Chunav 2025