Year Ender 2025: आजकल डाइट ट्रेंड्स इतनी तेजी से बदल रहे हैं कि लोग समझ ही नहीं पाते कि आखिर कौन-सी डाइट सच में कारगर है. कभी कीटो (Keto) सबसे हॉट ट्रेंड होती है, कभी इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) को वजन घटाने का मास्टर फार्मूला बताया जाता है. लेकिन, 2025 की शुरुआत ने हेल्थ वर्ल्ड में नया भूचाल ला दिया. कई रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों ने यह साफ कहा कि Keto और IF जैसे सख्त डाइट पैटर्न अब लंबे समय तक टिकाऊ नहीं हैं और लोगों के शरीर पर इसका असर स्थायी रूप से अच्छा नहीं दिख रहा. ऐसे में एक नई डाइट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा "सर्कैडियन स्मार्ट ईटिंग डाइट", जिसे कई न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स 2025 की सबसे प्रभावी और नेचुरल डाइट बता रहे हैं.
क्यों बदल रहे हैं डाइट के नियम? (Why are the Rules of Dieting Changing?)
पिछले कुछ सालों में दुनिया की लाइफस्टाइल तेजी से बदली है. नींद का टाइम बिगड़ना, स्क्रीन टाइम बढ़ना, देर रात खाना, देर रात तक जागना, ये सब आदतें शरीर की नेचुरल बायोलॉजिकल क्लॉक यानी सर्केडियन रिद्म को गड़बड़ कर रही थीं. कीटो और इंटरमिटेंट फास्टिंग जैसे डाइट पैटर्न सिर्फ खाने को सीमित करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि शरीर किस समय कौन-सा खाना बेहतर तरीके से स्वीकार करता है.
2025 में वैज्ञानिकों ने बताया कि शरीर का असली फैट-बर्निंग मोड और डाइजेशन का गोल्डन टाइम हमारे दिन-रात के नेचुरल चक्र से जुड़ा है. इसी कारण सर्कैडियन स्मार्ट फास्टिंग डाइट अचानक चर्चा का विषय बन गई. यह डाइट कहती है खाना वही खाओ, पर सही समय पर.
ये भी पढ़ें: कान का कबाड़ा बिना तीली के कैसे निकालें? ये 3 घरेलू तरीके सबसे आसान और कारगर, निकल जाएगा पूरा मैल
तो आखिर 2025 की यह नई डाइट है क्या?
1. सूरज के हिसाब से खाना
इस डाइट का पहला नियम है ज्यादा खाना दिन में, कम खाना रात में, क्योंकि शरीर की मेटाबॉलिक पावर दोपहर में सबसे तेज होती है.
2. 12 घंटे का हल्का-फुल्का प्राकृतिक फास्ट
यह इंटरमिटेंट फास्टिंग की तरह सख्त नहीं है. बस 12 घंटे का आराम जैसे रात 8 बजे खाने के बाद सुबह 8 बजे तक कुछ न खाना.
3. होल फूड्स पर जोर
इस डाइट में पैकेट फूड, प्रोसेस्ड स्नैक्स कम और फल, दालें, अनाज, सब्जियां, नट्स और सीड्स ज्यादा लेने पर जोर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: 2025 में भारत में अंगदान का सबसे बड़ा कीर्तिमान, कौन सा राज्य बना नंबर 1? जानिए
4. खाने का टाइम फिक्स
हर दिन लगभग एक ही समय पर खाना, ताकि शरीर की सर्केडियन क्लॉक सही चले. ये भी वजन कम करने में बहुत कारगर सिद्ध हो सकता है.
5. रात का खाना सबसे हल्का
भारी खाना सिर्फ दोपहर में और रात में हल्का सूप, सलाद या दाल-चावल जैसी आसान चीजें खाना भी इसे काफी पॉपुलर और कारगर बनाता है.
क्यों बनी यह डाइट 2025 की सबसे चर्चित डाइट? | Why Did this Diet Become the Most Talked-about Diet of 2025?
- यह शरीर को भूखा नहीं रखती.
- नींद, पाचन और एनर्जी लेवल में सुधार.
- वजन धीरे-धीरे लेकिन स्थायी रूप से कम.
- हार्मोन बैलेंस और फैट-बर्निंग में मदद.
- डाइट फॉलो करना आसान, बिना ज्यादा खर्च.
Keto और इंटरमिटेंट फास्टिंग जैसी डाइटें जल्द रिजस्ट दिखाती थीं, लेकिन टिकाऊ नहीं थीं. वहीं, सर्कैडियन स्मार्ट ईटिंग डाइट शरीर के नेचुरल सिस्टम को समझकर काम करती है, इसलिए यह 2025 की सबसे प्रभावी, सरल और वैज्ञानिक डाइट बनकर उभरी है.
Watch Video: ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)














