कौन सा पानी करता है किडनी को खराब? जानें हाई कैल्शियम, सोडियम, अमोनियम वाला पानी पीने के नुकसान

किडनी हेल्थ के लिए पानी का सही चुनाव और उसकी क्वालिटी पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. छोटी सी लापरवाही से किडनी और कई अन्य अंगों को नुकसान हो सकता है. इसलिए हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम जिस पानी का सेवन कर रहे हैं वह टॉक्सिन्स फ्री है या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वाटर रिटेंशन की स्थिति में सबसे पहले शरीर में ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा रहता है.

हमारे शरीर का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना होता है और यह पानी हमारे शरीर के लिए जरूरी कामों में योगदान देता है. पानी न सिर्फ शरीर के तापमान को कंट्रोल करता है, बल्कि यह पोषक तत्वों को सेल्स तक पहुंचाने, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और शरीर के अंदर सही ब्लड सर्कुलेशन बनाए रखने का काम करता है. हालांकि, जब पानी का संतुलन सही नहीं होता, तो यह हमारी किडनी और दूसरे अंगों पर गहरा प्रभाव डाल सकता है. अमोनियम, सोडियम क्लोराइड वाले पानी का सेहत पर क्या असर होता है आइए जानते हैं प्रोफेसर अनूप कुमार गुप्ता से.

सेहत पर अमोनियम और सोडियम क्लोराइड वाले पानी का असर

दो तरह का पानी

एक्सपर्ट के अनुसार, इंसान के शरीर में दो तरह का पानी होता है एक एक्स्ट्रा सेलुलर दूसरा इंट्रा सेलुलर. इंट्रा सेलुलर 65 प्रतिशत होता है और एक्स्ट्रा सेलुलर 25 प्रतिशत और जो 35 प्रतिशत वाटर है. यही बॉडी के सर्कुलेशन को तय करता है. एक खास बात जिसे अक्सर अनदेखा किया जाता है, वह है पानी में मौजूद सोडियम और इसके शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव. जब हम सोडियम क्लोराइड वाले पानी का सेवन करते हैं, तो यह शरीर में पानी के बैलेंस को बिगाड़ सकता है. यह बहुत ज्यादा वाटर रिटेंशन कर सकता है, जिससे शरीर में कई समस्याएं पैदा होती हैं.

यह भी पढ़ें: दुबले-पतले लोगों के लिए वजन बढ़ाना हुआ आसान, न्यूट्रिशनिष्ट ने शेयर की प्रोटीन शेक की रेसिपी, घर पर इस तरह बनाएं

वाटर रिटेंशन और किडनी पर इसका असर

वाटर रिटेंशन की स्थिति में सबसे पहले शरीर में ब्लड प्रेशर बढ़ने का खतरा रहता है. जब शरीर में पानी का लेवल बढ़ जाता है, तो ब्लड वेसेल्स पर दबाव बढ़ता है, जिससे ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. इसके अलावा, पानी की ज्यादा मात्रा किडनी पर भी दबाव डालती है, जो इसके फिल्टरिंग कैपेसिटी को कमजोर कर देती है. यह किडनी के लिए खतरे की घंटी हो सकती है.

Is Yamuna water safe to drink? दिल्ली में 25 पर्सेंट से ज्यादा Ground Water है खारा, क्‍या करें...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon | Nitish Kumar Hijab Controversy: नीतीश को 'पाक डॉन' की धमकी
Topics mentioned in this article