मास्टरबेट करना सही या गलत? कब हो सकती है आपसे गलती? गिल्ट से बचने के लिए जानें एक्सपर्ट की राय

Is Masturbation Wrong: मास्टरबेशन के बारे में फैले भ्रमों को दूर करने के लिए हमने सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर निधि झा से चर्चा की और ये जानने की कोशिश की, कि मास्टरबेट करने से क्या वाकई शरीर पर कुछ बुरा असर पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Masturbation: मास्टरबेट करने से क्या वाकई शरीर पर कुछ बुरा असर पड़ता है?

मास्टरबेशन या हस्तमैथुन (स्वयं से यौन संतुष्टि प्राप्त करना) एक ऐसा विषय है जिसे लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां और गलत धारणाएं हैं. अक्सर इसे शर्म या गिल्ट के साथ जोड़ा जाता है, जिसका एक कारण ये भी है कि इस विषय पर खुलकर बातचीत नहीं होती है. हालांकि सेक्सुअल एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये एक सामान्य और प्राकृतिक प्रक्रिया है. इसके बावजूद भी कई भ्रम और मिथ हैं, जो लोगों के बीच आज भी हैं. इन्हीं सारे भ्रमों को दूर करने के लिए हमने सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर निधि झा से चर्चा की और ये जानने की कोशिश की, कि मास्टरबेट करने से क्या वाकई शरीर पर कुछ बुरा असर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: सूर्य की किरणों से विटामिन डी लेने का सही समय क्या है? कैसे पहचानें कि शरीर में इस विटामिन की कमी हो गई?

मास्टरबेशन क्या है?

मास्टरबेट वह प्रक्रिया है जिसमें कोई व्यक्ति अपने यौन अंगों को छूकर या उत्तेजित कर स्वयं को यौन संतुष्टि देता है. यह यौन स्वास्थ्य का एक स्वाभाविक हिस्सा है और उम्र, जेंडर या रिलेशनशिप स्टेटस से परे सभी लोगों में सामान्य है.

Advertisement

क्या मास्टरबेट करना सही है?

डॉ. निधि झा के मुताबिक, मास्टरबेट करना एक आम प्रक्रिया है. इसे करने के बाद गिल्ट में जाने से बचना चाहिए कि उन्होंने कोई गुनाह कर दिया है. बल्कि इसे नॉर्मल प्रोसेस मान कर भूल जाना चाहिए. वो कहते हैं कि एक उम्र के बाद फीलिंग डेवलप होने लगती हैं, जिसके बाद कभी-कभी मास्टरबेट करने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसा अगर कभी-कभी होता है तो उसे गलत नहीं माना जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सफेद बालों को काला करना है, तो नारियल तेल में ये काली चीज मिलाकर लगाएं, जड़ समेत मिलेगें नेचुरल ब्लैक हेयर

Advertisement

बस न करें ये गलती:

डॉ. निधि झा की सलाह है कि मास्टरबेशन को एक रूटीन आदत न बनाएं. ये ध्यान रखना जरूरी है कि इस प्रक्रिया का असर आप की पढ़ाई, आप के करियर से जुड़ी आदत और दूसरी बातों पर न पड़ने लग जाए. साथ ही इसकी वजह से आपकी लाइफ स्टाइल हैंपर न हो.

Advertisement

मास्टरबेशन कब हो सकता है गलत?

हालांकि, अगर मास्टरबेशन के कारण आपका रूटीन, मानसिक स्वास्थ्य या व्यक्तिगत संबंध प्रभावित हो रहे हैं, तो इसे कंट्रोल करना जरूरी है.

बहुत ज्यादा मास्टरबेट: अगर आप बार-बार मास्टरबेट कर रहे हैं और यह आपकी पढ़ाई, काम या सामाजिक जीवन में बाधा बन रहा है, तो यह समस्या हो सकती है.
गिल्ट और शर्म महसूस करना: कुछ लोग मास्टरबेट के बाद शर्मिंदगी या अपराधबोध महसूस करते हैं. यह समाज में फैली गलत धारणाओं के कारण हो सकता है.
शारीरिक समस्याएं: अगर बहुत ज्यादा मास्टरबेट के कारण यौन अंगों में दर्द, सूजन या अन्य शारीरिक समस्याएं हो रही हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में इन 4 चीजों का सेवन करके कंट्रोल में रहेगा आपका शुगर लेवल, नहीं पड़ेगी फिर दवा की जरूरत?

गलत जानकारी से बचें:

अक्सर मास्टरबेशन से जुड़ी कई गलत जानकारियां भी मिलती हैं. उसका एक कारण ये भी है कि इस विषय पर खुलकर बातचीत नहीं होती और खुद इस उम्र के लोग इसे गलत मानकर इस पर बात करने से बचते हैं, जिसका नतीजा ये है होता है कि टीनएजर्स ऐसे लोगों के चक्कर में फंस जाते हैं जो मास्टबेशन से जुड़ी गलत जानकारी देकर उन्हें मिसगाइड करते हैं. इसलिए इंफॉर्मेशन का सही सोर्स चुने या फिर एक्सपर्ट से संपर्क करें.

मास्टरबेटशन के बारे में नकारात्मक सोच और गिल्ट को दूर करना जरूरी है. इसे सामान्य रूप से समझें और अपने स्वास्थ्य और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए इसको मैनेज करें. मास्टरबेशन तभी गलत हो सकता है जब यह आपकी मानसिक या शारीरिक सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाले. सही जानकारी और जागरूकता के साथ इस विषय पर खुलकर बात करना समाज में हेल्दी अप्रोच लाने का पहला कदम हो सकता है.

प्यूबर्टी क्या है और किस उम्र में शुरू होती है? डॉक्टर से जानिए कुछ अनसुनी बातें...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?