International Day of Disabled Persons 2025: जानें आखिर क्या है विकलांग होने के कारण, किन बीमारियों का होता है ज्यादा खतरा

International Day of Disabled Persons 2025: देश और दुनिया में हर साल 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाता है, ऐसे में आइए जानते हैं भारत में 21 विकलांगताएं क्या हैं और विकलांग होने के क्या कारण है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए क्यों मनाते हैं International Day of Disabled Persons.

International Day of Disabled Persons 2025: हर साल 3 दिसंबर को 'अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस' मनाया जाता है. यह दिन विकलांगता के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और विकलांग लोगों के अधिकारों, सम्मान और कल्याण का समर्थन करने के लिए समर्पित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 1.3 बिलियन लोग, या दुनिया की आबादी का लगभग 16%, गंभीर विकलांगता का अनुभव करते हैं. आइए ऐसे में जानते हैं इस दिन की शुरुआत कब से हुई थी और क्या होते हैं विकलांगता के लक्षण.

कब से शुरू हुआ था अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस | When did the International Day of Disabled Persons start

अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस पहली बार 1992 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव द्वारा घोषित किया गया था. तब से यह हर साल 3 दिसंबर को यह दिन मनाया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस का महत्व | Importance day of International Day of Disabled Persons

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विकलांगता संबंधी मुद्दों की समझ को बढ़ावा देना तथा विकलांग व्यक्तियों की गरिमा, अधिकारों और कल्याण के लिए समर्थन जुटाना है, ऐसे में ये दिन देश भर के विकलांग लोगों के लिए काफी महत्व रखता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

Advertisement

विकलांग व्यक्तियों से जुड़े फैक्ट्स | Facts of Disabled Persons

विकलांग व्यक्तियों से जुड़े फैक्ट्स की बात करें, तो भारत में विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 में 21 प्रकार की विकलांगताओं को मान्यता दी गई है. इनमें शारीरिक विकलांगताएं जैसे कि चलने-फिरने में अक्षमता, दृष्टि दोष (अंधापन और कम दृष्टि), सुनने में अक्षमता, बोलने और भाषा संबंधी विकलांगता, और पुरानी तंत्रिका संबंधी स्थितियों, रक्त विकारों से संबंधित विकलांगताएं आदि शामिल हैं.

Advertisement

विकलांग व्यक्तियों को होने वाली बीमारी के लक्षण | Symptoms of the disease suffered by persons with disabilities

विकलांग व्यक्तियों को प्रभावित करने वाली बीमारियों के लक्षण विशिष्ट स्थिति के आधार पर भिन्न होते हैं. ये लक्षण किसी व्यक्ति के दैनिक कार्य करने, सीखने, संवाद करने और दूसरों के साथ बातचीत करने की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं. कुछ सामान्य उदाहरणों में भाषा संबंधी कठिनाइयां, बौद्धिक अक्षमता और मानसिक स्वास्थ्य स्थिति शामिल हैं.

Advertisement

विकलांग होने के क्या कारण है | What are the reasons for disability

विकलांगता कई कारणों से हो सकती है, जिसमें जेनेटिक,  जन्मपूर्व कारक, जन्म संबंधी जटिलताएं, जन्म के बाद की बीमारियां और सामाजिक-आर्थिक कारक शामिल हैं. इसके अलावा, चोट, पुरानी बीमारी, कैंसर, मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं और स्ट्रोक भी जीवन में आगे चलकर विकलांगता का कारण बन सकते हैं.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Hockey Asia Cup पर सबसे बड़ी खबर, Pakistan Team को भारत आने का न्योता : सूत्र | BREAKING NEWS