भारत ने दुनिया के पहले पुरुष गर्भ निरोधक इंजेक्शन का सफल क्‍लिन‍िकल ट्रायल किया: रिपोर्ट

रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म (RISUG) एक नॉन हार्मोनल इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक है. यूं कहें कि यह  नॉन-हार्मोनल इंजेक्टेबल कांट्रासेप्शन है, जो प्रेग्नेंसी को रोकने में सफल है. अध्ययन में पता चला है कि यह प्रेगनेंसी रोकने में तकरीबन 99.02 प्रतिशत असरकारी है. वह भी बिना किसी तरह के साइड इफेक्‍ट के.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
यह दुन‍िया का पहला ऐसा इंजेक्‍शन है जो पुरुषों के गर्भनिरोधक के रूप में प्रस्‍तुत किया गया है.
New Delhi:

अभी तक जब भी गर्भनिरोधक उपायों की बात होती है तो ज्‍यादातर ऑप्‍शन महिलाओं के लिए ही मौजूद हैं. पुरुषों के लिए ग‍िने चुने विकल्‍प ही हैं. अक्‍सर महिलाओं की ये शिकायत भी होती है कि कुछ बेहतर विकल्‍प पुरुषों के लिए भी होने चाहिए, ताकि महिलाएं इस मामले में थोड़ा बेहतर महसूस कर सकें. लगता है अब वही समय आ गया है. हाल ही में एक रिसर्च में पुरुष गर्भनिरोधक रिसग (risug injection) को सुरक्षित और इफेक्टिव पाया है. ICMR ने भी इस पर मुहर लगाई कि पुरुष गर्भनिरोधक रिसग (risug injection) सुरक्षित और इफेक्टिव पाया है. 

यह दुन‍िया का पहला ऐसा इंजेक्‍शन है जो पुरुषों के गर्भनिरोधक के रूप में प्रस्‍तुत किया गया है. 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दुनिया के पहले इंजेक्टेबल पुरुष गर्भनिरोधक का क्लिनिकल परीक्षण पूरा कर लिया है, जिससे पता चला है कि यह बिना किसी गंभीर दुष्प्रभाव के सुरक्षित और अत्यधिक प्रभावकारी है. 

तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के नतीजे में 25-40 साल की उम्र के 303 उम्मीदवार शामिल किए गए थे, जो बीते महीने अंतरराष्ट्रीय ओपन एक्सेस एंड्रोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुए थे.

अध्ययन में 303 स्वस्थ, यौन रूप से सक्रिय और विवाहित पुरुषों और उनकी स्वस्थ और यौन रूप से सक्रिय पत्नियों को शामिल किया गया. ये वो लोग थे जो पुरुष नसबंदी या No Scalpel Vasectomy (NSV)  (एनएसवी) के लिए परिवार नियोजन क्लिनिक और मूत्रविज्ञान या सर्जरी विभाग में आए थे. पुरुषों को गाइडेंस (आरआईएसयूजी) के तहत 60 मिलीग्राम रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म का इंजेक्शन लगाया गया.

अध्ययन में पता चला है कि ‘‘एजुस्पर्मिया (वीर्य निकलने में अवरोध) की स्थिति बनने के संबंध में आरआईएसयूजी की समग्र प्रभावकारिता 97.3 प्रतिशत थी और गर्भावस्था की रोकथाम के आधार पर बिना किसी गंभीर दुष्प्रभाव के 99.02 प्रतिशत थी. आसान शब्‍दों में कहें तो यह प्रेगनेंसी रोकने में तकरीबन 99.02 प्रतिशत असरकारी है. वह भी बिना किसी तरह के साइड इफेक्‍ट के. 

क्‍या है पुरुष गर्भनिरोधक रिसग | What is Reversible Inhibition of Sperm under Guidance (RISUG)

रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म (RISUG) एक नॉन हार्मोनल इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक है. यूं कहें कि यह  नॉन-हार्मोनल इंजेक्टेबल कांट्रासेप्शन है, जो प्रेग्नेंसी को रोकने में सफल है. अध्ययन में पता चला है कि यह प्रेगनेंसी रोकने में तकरीबन 99.02 प्रतिशत असरकारी है. वह भी बिना किसी तरह के साइड इफेक्‍ट के. 

Advertisement

अध्ययन के अनुसार, दुनिया की लगातार बढ़ती आबादी के साथ, जनसंख्या नियंत्रण के लिए पुरुष गर्भनिरोधक के आधुनिक तरीकों को विकसित करने की तत्काल आवश्यकता है. गर्भनिरोधक उपाय के रूप में पुरुष नसबंदी काफी प्रभावी है, लेकिन इस पद्धति की कुछ प्रमुख सीमाएं बेहतर तकनीकों के विकास की मांग करती हैं. पुरुषों के लिए आदर्श गर्भनिरोधक के रूप में एक बार के इंजेक्शन के साथ नगण्य दुष्प्रभावों के साथ दीर्घकालिक प्रभावशीलता का विकल्प होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: World Osteoporosis Day 2023: कब मनाया जाता है वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे, जानिए इन दिन का इतिहास, महत्व और बोन हेल्थ के टिप्स

Advertisement

अध्ययन में कहा गया, ‘‘इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आरआईएसयूजी के रूप में पुरुष गर्भनिरोधक के लिए एक नया दृष्टिकोण विकसित किया गया है. एक बार इंजेक्शन वाली पुरुष गर्भनिरोधक विधि के रूप में इसमें बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाने की क्षमता है.''

अध्ययन में कहा गया है कि इस विधि की महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें हार्मोनल इंजेक्शन वाले गर्भ निरोधकों के विपरीत शरीर के अन्य अंगों पर दुष्प्रभाव नहीं होता.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News