अनोखी होती है बच्चों की काल्पनिक दुनिया, सेहत के लिए भी है फायदेमंद, एक्सपर्ट से जानें कैसे

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे का मानसिक और भावनात्मक विकास तेजी से हो, तो उन्हें काल्पनिक खेल (Imaginary play) खेलने से कभी रोकना - टोकना नहीं चाहिए. आइए जानते हैं इस खेल के फायदे के बारे में

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानिए बच्चों के लिए क्यों जरूरी है काल्पनिक खेल, एक्सपर्ट की राय

Bachpan Manao: हम सभी जानते हैं कि बच्चों के लिए जितनी जरूरी एजुकेशन है, उतना ही जरूरी खेलना- कूदना है. इस बात को कई एक्सपर्ट ने भी माना है, कि जो बच्चे ज्यादा खेलते - कूदते हैं, उनका विकास तेजी से होता है. ऐसे में बच्चे कई तरह के खेल खेलते हैं, लेकिन कुछ खेल काल्पनिक होते हैं, जो बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आइए इस बारे में सेंटर फॉर न्यूरोसाइंस इन एजुकेशन की डायरेक्टर उषा गोस्वामी से जानते हैं, क्या हैं इन खेलों को खेलने के फायदे.  

जानें काल्पनिक खेल (Imaginative Play) क्यों है बच्चों के लिए जरूरी?

उषा गोस्वामी ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे में सोशल स्किल विकसित हो तो उनका काल्पनिक खेल खेलना बहुत जरूर है. हम सभी ने देखा कि जब बच्चे किसी भी तरह के काल्पनिक खेल को खेलने की तैयारी करते हैं, तो उनकी सबसे बड़ी इच्छा उस खेल में शामिल होने की होती है, ऐसे में वह खेल के नियम सीखने में भी अपनी एक्साइटमेंट दिखाते हैं, साथ ही काफी रुचि रखते हैं. इससे ये दर्शाता है कि बच्चे काल्पनिक खेल को खेलने के लिए कितने बेताब हैं और नई चीजों को सीखना चाहते हैं.

भावनात्मक संतुलन (Emotional Balance) के लिए जरूरी है काल्पनिक खेल

बच्चों के लिए काल्पनिक खेल कई तरह से फायदेमंद साबित होता है, जैसे इन खेलों को खेलने से बच्चों में भावनात्मक संतुलन बना रहता है, इसी के साथ उनके सोचने- समझने की शक्ति को बढ़ावा मिलता है. यही नहीं इस खेल के माध्यम से वह दूसरे इंसान की भावनाओं को बखूबी समझने की कोशिश करते हैं.

वहीं जो बच्चे काल्पनिक खेल ज्यादा खेलते हैं, वह इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं, इससे उनका मानसिक विकास भी तेजी से होता है. उषा गोस्वामी ने कहा, बच्चों को कभी भी काल्पनिक खेल को खेलने से नहीं रोकना चाहिए. बच्चे इस खेल में एक अपनी ही अलग दुनिया बनाते हैं, जहां उनके अपने नियम होते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta का मर्डर प्लान? चाकू लेकर आया हमलावर, तहसीन गिरफ्तार, क्या है हमले की Timeline