क्या कोविड का वैक्सीन ले चुके लोगों को कोरोना से डरने की नहीं जरूरत? जानें क्या है एक्सपर्ट का कहना

डॉक्टर संदीप नायर ने कहा कि ऐसा नहीं है वैक्सीन लेने के बाद कोविड नहीं होगा, लेकिन यह कोविड की सीवियर फॉर्म से जरूर आपको बचाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Covid Vaccine: कोविड के ले चुके हैं वैक्सीन फिर भी रखें इन बातों का ध्यान.

कोविड एक बार फिर से पैर पसार रहा है. भारत में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4300 से ज्यादा हो गई है. जबकि 19 मई तक कोरोना के एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 257 थी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जो लोग इसका वैक्सीन ले चुके हैं, क्या उन्हें कोरोना की चौथी लहर से डरने की जरूरत है? इसका जवाब जानने के लिए NDTV ने बात की डॉक्टर संदीप नायर (Sandeep Nair) से, चलिए जानते हैं उन्होंने इस इस सवाल का क्या जवाब दिया. 

कोविड का टीका ले लिया है, तो क्या नहीं होगा कोविड? ( If you took the Covid vaccine, would you not get Covid?)

डॉक्टर संदीप नायर ने कहा कि ऐसा नहीं है वैक्सीन लेने के बाद कोविड नहीं होगा, लेकिन यह कोविड की सीवियर फॉर्म से जरूर आपको बचाएगा. वैक्सीन लेने का मतलब ये नहीं है कि आप कोविड से बचने के लिए सावधानी बरतना बंद कर दें.

ये भी पढ़ें- क्या फिर लग सकता है लॉकडाउन? नई लहर क्या फिर मचा सकती है तांडव

उन्होंने उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि जैसे हेलमेट लगाने के बाद भी हम बाइक आराम से चलाते हैं, स्टंट नहीं करने लगते. वैसे ही वैक्सीन लगवाने के बाद भी प्रिकॉशन लेना जरूरी है. कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए जो तीन जरूरी बातें हमको हमेशा याद रखनी है वो है- हाथ साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना और मास्क लगाना. ये तीन चीजें हमको नहीं भूलनी है और चौथा है वैक्सीन.  इनके जरिए ही हमने काफी हद तक कोविड को काबू किया है.

जिनकी कोविड की बूस्टर हो गई थी मिस वो क्या करें!

डॉ नायर ने कहा आप एक वैक्सीन लेते हैं उसके बाद दूसरा लेते हैं तो एक लेवल बनता है, फिर जैसे ही वो कम होता है तीसरा वैक्सीन दिया जाता है ताकि लेवल बना रहे. उस वक्त तो वैक्सीनेशन हर जगह अवेलेबल थी अब अनफॉर्चूनेटली वैक्सीन ज्यादातर जगह अवेलेबल भी नहीं है. जिनकी वैक्सीनेशन मिस हो गई है उन्हें गवर्नमेंट सेंटर में जाके पता करना पड़ेगा. 

Is COVID-19 Back? क्या महामारी आ रही है, फिर लगेगा 'Lockdown'? | Coronavirus Cases in India | New Covid Variant Explained

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: झालावाड़ हादसे में दोनों बच्चे खोए, परिजनों का दुख सुन पसीज जाएगा दिल