प्रेगनेंसी में बैकपेन ने कर रखा है परेशान तो दर्द से छुटकारा दिला सकता है Abdominal Belt, आज़माकर देखें

लगभग 50 फीसदी गर्भवती महिलाएं इस समयावधि में कभी न कभी बैकपेन से परेशान रहती हैं. इससे राहत पाने में सही पोस्चर महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. सही पोस्चर के साथ एब्डोमिनल बेल्ट भी राहत मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रेगनेंसी में बैकपेन ने कर रखा है परेशान तो दर्द से छुटकारा दिला सकता है Abdominal Belt, आज़माकर देखें
नई दिल्ली:

Backpain In Pregnancy: प्रेंगनेंसी और बच्चे के जन्म के बाद महिला में शारीरिक (Physically) और मानसिक (Mentally) कई बदलाव होत हैं. इसमें कुछ जटिलताएं भी शामिल होती हैं. गर्भावस्था के दौरान ज्यादातर महिलाएं बैकपेन (Backpain) से भी गुजरती हैं. लगभग 50 फीसदी गर्भवती महिलाएं (Pregnant Women) इस समयावधि में कभी न कभी बैकपेन से परेशान रहती हैं. इससे राहत पाने में सही पोस्चर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. सही पोस्चर के साथ एब्डोमिनल या प्रेंगनेंसी बेल्ट भी राहत मिल सकती है. एब्डोमिनल (Abdominal) या प्रेंगनेंसी बेल्ट कपड़े से तैयार एक कस्टमाइज बेल्ट होता है, जो गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के बाद पेल्विक रीजन और एब्डोमिनल मसल्स को सपोर्ट करने के लिए पहनाया जाता है. यह कॉटन और स्पैडेक्स जैसे ब्रिदेबल कपड़े से तैयार किया जाता है. इसे पेट के निचले भाग में पहना जाता है. आइए जानते हैं इसके फायदे….

Diabetes Diet: गेहूं की बजाया खाना शुरू कर दें इन अनाजों के आटे की रोटियां, तुरंत कंट्रोल हो जाएगा ब्लड शुगर लेवल

एब्डोमिनल मसल्स को सहारा (Support to Abdominal Muscles)

यह बेल्ट स्ट्रेचेबल होती है और एब्डोमिनल मशल्स को सहारा देने का काम करती है जबकि पेट पर दबाव नहीं डालती है. इससे गर्भावस्था या बच्चे के जन्म के बाद कमजोर हुए एब्डोमिनल मसल्स को सर्पोट मिलता है. प्रेंगनेंसी के बाद यह मशल्स को तेजी से मरम्मत करने का काम करती है.

Advertisement

Diabetes रोगी रोजाना खाली पेट इन चीजों का करें सेवन, कुछ ही दिनों में डाउन हो जाएगा Blood Sugar

बैकपेन से राहत (Backpain Relief)

गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के बाद अधिकतर महिलाएं बैकपेन से गुजरती हैं. ऐसा गर्भावस्था में पीठ पर पड़े दबाव के कारण होता है. एब्डोमिनल बेल्ट के इस्तेमाल से गर्भ का भार केवल पीठ पर नहीं हो कर पूरे शरीर में वितरित हो जाता है. इससे लोअर बैकपेन और आराम की कमी महसूस नहीं होती है.

Advertisement

पोस्चर में सुधार

एब्डोमिनल बेल्ट के कारण शरीर का सही तरीके सपोर्ट मिलता है जिससे पोस्चर सही रखने में मदद मिलती है. पोस्चर सही रहने से भी बैकपेन की शिकायत कम हो जाती है.

Advertisement

गर्मी के मौसम में कील, मुंहासे और टैनिंग दूर करेंगे तरबूज से बने ये फेसमास्‍क, जानें फायदे और बनाने का तरीका...

Advertisement

एक्सरसाइज करने मे सहूलियत

एब्डोमिनल बेल्ट पहनने से गर्भवस्था में एक्सरसाइज करने मे सहूलियत मिलती है. इसके साथ ही चलने-फिरने और अन्य गतिविधियां भी आसान हो जाती है.

डॉक्टर की सलाह से करें उपयोग

एब्डोमिनल बेल्ट का ठीक से उपयोग करने से ही इसके फायदे मिलते हैं. इसलिए जरूरी है कि इनके उपयोग के पहले डॉक्टर से सलाह ली जाए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM: Eknath Shinde से मिलने पहुंचे हैं Devendra Fadnavis | Breaking News