मीरा राजपूत की मां ने शेयर किया ब्यूटी सीक्रेट बताई वो एक चीज जिस वजह से 64 साल की उम्र में भी चमकती है उनकी स्किन

Skin Care Tips: मीरा कपूर की मां बेला की उम्र 64 साल है लेकिन इस उम्र में भी उनके फेस पर जो ग्लो नजर आता है वो राज हर कोई जानना चाहता है. बता दें कि मीरा और उनकी मां की ग्लोइंग स्किन का राज अब सामने आ गया है. जानिए कि वो किन चीजों का इस्तेमाल करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मीरा राजपूत की मां का स्किन केयर सीक्रेट आया सामने.

Skin Care Tips by Mira Rajput: जब स्किन केयर की बात आती है तो सीखने के लिए हमेशा बहुत कुछ नया होता है. बता दें कि मीरा राजपूत की मां बेला राजपूत की खूबसूरती का राज भी सामने आ गया है! मीरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी माँ जिनकी उम्र 64 साल है उनके स्किन केयर रूटीन के बारे में पूछ रही हैं. बेला ने बताया कि वो स्किन केयर के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं. वो जिस चीज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती हैं वो है कच्चा दूध और मलाई.

जब मीरे ने अपनी मां से पूछा कि स्किन केयर के लिए सबसे डिफिकल्ट टाइम कौन सा था तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अब... 20 साल की उम्र में, मेरी स्किन एकदम सही थी. आपको इसका इतना ख्याल रखने की जरूरत नहीं है. जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, मुझे सलाह दी गई कि मुझे 30 के बाद फेशियल शुरू करना चाहिए, उससे पहले नहीं. मैंने केवल 30 के आसपास ही शुरुआत की थी; वो कहती हैं कि आपको अपना ख्याल रखना चाहिए क्योंकि तभी आपकी स्किन और फेस प्रभावित होने लगते हैं और मुझे लगता है कि मैंने स्किन का ख्याल रखा. मैं अपने फेशियल में बहुत रेगुलर थी. मैंने जो कुछ भी किया, उससे वास्तव में मेरी स्किन को मदद मिली. यह बहुत जरूरी है, आपको अपनी स्किन का ख्याल रखना होगा. मैं रेगुलर सनस्क्रीन लगाती हूं... जब भी मैं बाहर जाती हूं, तो सनस्क्रीन लगाती हूं... मैं हर दिन की तरह किसी भी दिन बिना सनस्क्रीन के बाहर नहीं जाती हूं.'

बालों को नेचुरली काला करने के लिए हफ्ते में दो बार बालो में लगा लीजिए ये चीज, कभी नहीं लगानी पड़ेगी मेहंदी और डाई

Advertisement

स्किन केयर के लिए नेचुरल चीजें

इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे वह नींबू, दूध, हल्दी, एलोवेरा और दूसरी 'नेचुरल चीजों' का इस्तेमाल करके अपनी 'ग्लोइंग' स्किन की देखभाल करती हैं. बेला ने कहा कि उनकी झुर्रियां अब और अधिक दिखने लगी हैं, इसलिए अब वह नेचुरल चीजों और कच्ची मलाई जैसी चीजों के पर ज्यादा डिपेंड करती हैं. बेला ने यह भी बताया कि कैसे वह 'कभी भी मेकअप नहीं लगाती'.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मेकअप करने से आपकी स्किन भी खराब हो जाती है... लिपस्टिक ही एकमात्र मेकअप है जो मैं लगाती हूं... मैं कभी भी साबुन का इस्तेमाल नहीं करती... मैं कच्चे दूध से बनी मलाई लगाती हूं. यह सबसे अच्छा क्लींजर है. यह आपकी त्वचा को निखारेगा." चेहरे की चमक बढ़ाएगा. यह किसी भी चीज़ के लिए सबसे अच्छा है."

Advertisement

स्किन केयर के लिए क्या है जो वो कभी नहीं छोड़ती

जब उनसे पूछा गया कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनके बिना वह नहीं रह सकतीं, तो मीरा की मां ने उनका नाम 'सनस्क्रीन, मॉइस्चराइजर और नाइट सीरम' बताया. अच्छी स्किन के लिए उन्होंने बताया कि, 'हाइड्रेटेड रहें' और एक अच्छे मॉइस्चराइज़र का यूज करें, खासकर अगर आपकी स्किन ड्राई है. बेला ने अपनी स्किन केयर रूटीन में 'अपने किचन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों' की भी लिस्ट बनाई: दूध, नींबू, संतरे के छिलके, खीरा, दूध में भिगोया हुआ जई, बेसन और हल्दी.

Advertisement

बेला ने यह भी बताया कि 'सुबह वह अपनी त्वचा के लिए सबसे पहले क्या करती है': वह अपने चेहरे पर कच्चा दूध लगाती है और एक गिलास शहद और नींबू पानी पीती है. इसके बाद उन्होंने हेल्दी बालों के लिए रात भर एक गिलास पानी में मेथी के बीज भिगोए और इसके बाद पानी में धनिया के बीज भिगोए.

उन्होंने कहा कि अगर उनका बस चले तो वह 'दूध से नहाएं'. उन्होंने यह भी कहा, 'जब मुझे लगता है कि आजकल मेरी झुर्रियां ज्यादा दिख रही हैं, यही मेरी सबसे बड़ी चिंता है तो मैं अपने चेहरे पर ज्यादा दूध लगाती हूं.' मीरा ने कहा कि उनकी स्किन केयर रिचुअल 'उनकी मां को देखकर बनी हैं'.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारतीय प्रधानमंत्री को कुवैत जाने में क्यों लगे 43 साल? पीएम मोदी ने बताया