रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये तेल, सुबह दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, मिलेगी चमकदार स्किन

Skin Care: नीम के तेल में कई ऐसे एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो आपकी स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Glowing Skin: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग दिखे. लेकिन कई लोगों का काफी ज्यादा पिंपल्स, एक्ने जैसी समस्या हो जाती है. वही स्किन का सही से ध्यान न रखने और स्किन केयर न करने पर चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां पड़ने लग जाती है. जहां कई लोगों की स्किन ऑयली होती है जिस वजह से उस पर दाने ज्यादा निकलते हैं. वहीं ड्राई स्किन वाले लोगों को भी इचिनेस जैसी परेशानियां हो जाती हैं. क्या आप भी अपनी स्किन पर पड़ने वाले मुंहासे, दाग-धब्बों को कम करना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा देसी नुस्खा जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने में मदद कर सकता है. नीम का तेल आपके लिए इसमें फायदेमंद हो सकता है. 

नीम के तेल में कई ऐसे एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो आपकी स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. ये आपके चेहरे को क्लीन करके उसको बेदाग और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें: मेंहदी लगाना भूल जाओगे, सरसों के तेल में मिलाकर बालों में लगा लें ये चीज, नेचुरली काले होंगे बाल

नीम के तेल के फायदे

नीम के तेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाने के साथ दाग-धब्बों और पिपंल्स से जुड़ी समस्याओं को दबर करने में फायदेमंद हो सकता है. इस तेल का इस्तेमाल करने से स्किन को बहुत सारे फायदे हो सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई

नीम के तेल को लगाने का सबसे सही समय है रात का. रात को सोने से पहले अपने चेहरे को धोकर अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद नीम के तेल को हाथों पर लगाकर चेहरे पर मसाज करें और चेहरे पर रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें. सुबह उठकर चेहरे को पानी से धोकर साफ करें. 7 दिनों में आपको अपनी स्किन में फर्क नजर आने लगेगा.

How to Stop Nail Biting in Hindi | नाखून चबाने के नुकसान, इस आदत को कैसे छोड़ें

<

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Gaza Peace Plan का दुश्मन Israel? | Erdogan के बयान से मचा हड़कंप | Hamas Peace Talks | Trump | Egypt