Homemade Hair Dye: बालों का गिरना, सफेद होना और कमजोर होना आज के समय में एक ऐसी समस्या बन गया है जिससे अमूमन लोग परेशान रहते हैं. बालों से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने के लिए अक्सर लोग कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट करवाने से पीछे नहीं हटते हैं. खासतौर से महिलाएं. महंगे हेयर ट्रीटमेंट से लेकर वो महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं. लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों को डैमेज भी कर सकता है. क्योंकि इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को ज्यादा कमजोर और बालों को तेजी से सफेद कर सकते हैं. ऐसे में आपको चाहिए कि अपने बालों के लिए घरेलू उपायों की मदद लें. घर में मौजूद चीजों से आप अपने बालों को हेल्दी, घना और मजबूत बना सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर नेचुरल हेयर डाई बनाने का तरीका.
ये भी पढ़ें: रोज रात को सोने से पहले चेहरे पर कर लें इस तेल से मसाज, 7 दिनो में गायब हो जाएंगी झुर्रियां और फाइन लाइन्स
घर पर बनाएं होममेड हेयर डाई (Homemade Hair Dye)
इस हेयर डाई को बनाने के लिए आपको चाहिए आंवला जूस , अनार के छिलके.
सबसे पहले आंवला के जूस के लोहे की कढ़ाही में डालकर रात भर लगभग 12 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसमें एक गिलास पानी मिलाएं और अनार के छिलके डालकर गैस पर 5-8 मिनट कर धीमी आंच पर उबाल लें. आपका नेचुरल हेयर डाई बनकर तैयार है.
कैसे करें अप्लाई
इस हेयर डाई को अप्लाई करने के लिए अपने बालों को धोकर अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद एक टूथब्रेश की मदद से इस डाई को बालों और जड़ों पर अच्छे से लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर साफ कर लें. आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे इसके साथ ही आंवला और अनार के छिलकों में पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को काला करने के साथ मजबूत और ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद कर सकता है.
How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)