महंगे गिफ्ट ही नहीं, ये तरीके भी मां को रखेंगे खुश और सेहतमंद, केवल मदर्स डे पर ही नहीं फुल लाइफ रहेगी हेल्दी

Tips to take care of your mother: मां को स्पेशल फील करवाने के लिए ज्यादातर लोग मदर्स डे पर अपनी मां के लिए बेस्ट गिफ्ट चुनते हैं. लेकिन अगर आप अपनी मां को हमेशा हैप्पी एण्ड हेल्दी रखना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मदर्स डे पर ये तोहफा आएगा मां को सबसे ज्यादा पसंद.

Mother's Day 2024: एक मां अपने बच्चे के लिए जो कुछ भी करती है, उसके प्रति आभार व्यक्त कर पाना नामुमकिन ही होता है. लेकिन बावजूद इसके अपनी मां के प्रति अपनी फीलिंग्स और प्यार को जताने के लिए ज्यादातर लोग मदर्स डे का दिन चुनते हैं. अपनी मां के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए लोग तरह-तरह के अरेंजमेंट्स करते हैं. तो वहीं उनको स्पेशल फील करवाने के लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार बेहतर से बेहतर तोहफा (Mother's health care tips)
देने की कोशिश करते हैं. लेकिन मां बच्चों सहित परिवार में सबका ध्यान रखते-रखते खुद का ख्याल रखना भूल जाती हैं. ऐसे में आप इस मदर्स डे पर अपनी मां के लिए ऐसा कुछ कर सकते हैं जिससे उनकी बेस्ट हेल्थ केयर हो सकती है. तो आइये जानते हैं किन तरीकों से आप अपनी मां की सेहत का ख्याल रख सकते हैं.  

कैसे रखें अपनी मां का ख्याल (How to keep your mother healthy)

ये भी पढ़ें: बाहर निकली तोंद हो जाएगी अंदर, शरीर में जमा फैट जाएगा गल...डॉ. पाल ने बताए 4 तरीके

डाइट का रखें ख्याल

ज्यादातर महिलाएं बच्चों को खिलाने-पिलाने का ध्यान तो बखूबी रखती हैं लेकिन खुद की डाइट पर ध्यान नहीं देती हैं. जिसकी वजह से कई बार उनकी सेहत पर भी इसका असर देखने को मिलने लगता है. ऐसे में अपनी मां के खानपान का खास ख्याल रखने की कोशिश करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि वो खाना समय पर खाएं और उनकी डाइट भी हेल्दी हो.

Advertisement

 वॉक और एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित करें

दिन भर घर के काम में व्यस्त रहने की वजह से ज्यादातर मदर्स अपने लिए समय नहीं निकाल पाती हैं. जिसकी वजह से बढ़ती उम्र में उनको ओबेसिटी, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में अपनी मां को रोजाना वॉक, मेडिटेशन, योगा और एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित करें.  जिससे वह हमेशा मेंटली और फिजिकली हेल्दी रह सकें.

Advertisement

हेल्थ चेकअप करवाते रहें

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है तमाम तरह की बीमारियां व्यक्ति को घेरने लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर अपनी मां का हेल्थ चेकअप भी करवाते रहें. इससे किसी भी तरह की बीमारी के बारे में आपको समय रहते मालूम हो सकेगा और अगर किसी तरह की दिक्कत उनको होती है, तो उसका इलाज भी समय रहते किया जा सकेगा.  

Advertisement

साथ में समय बिताएं

हर तरह की सुख-सुविधा होने के बावजूद भी कई बार मदर्स खुद को अकेला महसूस करने लगती हैं. जो उनकी सेहत के लिए सही नहीं होता है. ऐसे में अपनी बिजी लाइफ से थोड़ा सा समय अपनी मां के लिए निकालने की कोशिश करें. मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताना आपकी मां को मेंटली और फिजिकली तौर पर फिट रखने में मदद कर सकता है.  

Advertisement

मां को रेस्ट दें

मां दिन भर घर की जिम्मेदारियों को पूरा करने में बिजी रहती हैं. ऐसे में उनको एक दिन का भी रेस्ट नहीं मिल पाता है. जिसका असर कई बार उनकी सेहत पर भी देखने को मिलता है. ऐसे में जरूरी है कि हफ्ते में कम से कम एक दिन अपनी मां को भी आराम देने की कोशिश करें. जिससे उनकी थकान उतर सके और वो खुद को एनर्जेटिक महसूस कर सकें.  

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद
Topics mentioned in this article