कंघी करते ही हाथों में आ जाता है बालों का गुच्छा तो हफ्ते में 5-6 दिन पीनी शुरु कर दें ये हेल्दी ड्रिंक, 3 महीनों में कमर के नीचे तक होंगे बाल

How to Stop Hair Fall: अगर आपके भी बाल लगातार तेजी से झड़ रहे हैं और सारे तेल और शैंपू इस्तेमाल कर के आप थक गए हैं तो अब बारी में आपको ऐसी हेल्दी ड्रिंक की जो आपके शरीर में उन पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सके जो आपके बालों के झड़ने की वजह बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to Stop Hair Fall: बालों का झड़ना रोकने के लिए पिएं ये हेल्दी ड्रिंक.

How to Stop Hair Fall: आज के समय में बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या बन गई है जिससे अमूमन हर कोई परेशान रहता है. बालों का समय से पहले सफेद होना और तेजी से झड़ने की वजह से गंजापन होना हर किसी को परेशानी में डाल देता है. ऐसे में इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए लोग केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगता हैं. या फिर अलग-अलग तरह के हेयर मास्क का यूज करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार बालों का झड़ना शरीर में पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी होता है.

ऐसे में हेयर फॉल से बचने के लिए आपको अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में मदद कर सकें. बता दें कि इंस्टाग्राम पर हेयर फॉल ड्रिंक शेयर की है. जिसको पीने के बाद आपको झड़ते बालों से छुटकारा मिल सकता है. इस ड्रिंक में शामिल की गई चीजें आपके शरीर में उन पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में मदद करती हैं जो आपके हेयर फॉल का कारण बनते हैं. आइए जानते हैं इस ड्रिंक को बनाने का तरीका. 

इन 5 बीमारियों के लिए रामबाण है ये हरा पत्ता, सब्जी में डाले या फिर खाएं कच्चा

सामग्री

  • चुकंदर- 1
  • गाजर- 2
  • सेब- 1
  • पुदीना- 7-8 पत्ती
  • अदरक- 1 इंच टुकड़ा
  • नींबू- 1/2
  • शहद- 1 चम्मच
  • सेंधा नमक- 1/2 छोटा चम्मच
  • पानी- 1/2 गिलास​

कैसे बनाएं

इस ड्रिंक को बनाने के लिए सबसे पहले आप चुकंदर, गाजर, सेब, पुदीना, अदरक, नींबू, शहद और सेंधा नमक और पानी डालकर मिक्सर में डालकर जूस तैयार कर लें. अब इस ड्रिंक को आप छानकर या फिर बिना छानें पी सकते हैं. हफ्ते में 5-6 बार इस जूस का सेवन करें. लगातार 3 महीनों तक इसको पीने के बाद आपको रिजल्ट नजर आने लगेगा. ये आपके बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने में भी मदद करेगा.

Advertisement
Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: प्रदूषण से कारोबारियों का भी बुरा हाल, 30 से 40 फीसदी घटा कारोबार | NDTV India