क्या हमेशा खुश रहा जा सकता है? जानिए हमेशा खुश रहने के लिए क्या करना चाहिए, खुश रहने के 8 सबसे आसान तरीके

Happiness Tips: हर कोई सिर्फ खुशियों को ही पसंद करता है, लेकिन फिर भी दुखी होने से बचा नहीं जा सकता. इसके बावजूद सब हमेशा खुश रहना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Tips To Be Joyful: खुश कैसे रहें, यहां जानें खुश रहने के सबसे आसान तरीके.

दुनिया भर में ये बात मशहूर है कि जिंदगी खुशियों और तकलीफों दोनों से भरी है. हालांकि, हर कोई सिर्फ खुशियों को ही पसंद करता है, लेकिन फिर भी दुखी होने से बचा नहीं जा सकता. इसके बावजूद सब हमेशा खुश रहना चाहते हैं. क्या ऐसा संभव हो सकता है कि हम हमेशा खुश बने रहें और हमारी पूरी जिंदगी खुशहाली में ही बीते. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि हां ऐसा मुमकिन हो सकता है, लेकिन इसके लिए अपनी आदतों में कई जरूरी बदलाव करना पड़ता है. आइए, जानते हैं कि ऐसी कौन सी आदतें हैं, जिन्हें अपनाकर कोई इंसान अपने तन और मन को खुशहाल बनाए रख सकता है.

जानिए किन आदतों को अपनाने से खुशहाल हो जाती है जिंदगी | 8 टिप्स हमेशा खुश रहने के लिए || 8 Tips To Be Joyful

आभार व्यक्त करें, थैंक्स कहने में कंजूसी न करें - अपनी मानसिक स्थिति को दिन भर सकारात्मक बनाए रखने के लिए उन बातों के लिए आभारी होना सीखें, जिनसे आप सचमूच में अच्छा महसूस करते हैं. छोटी-छोटी बातों या मदद के लिए भी दूसरों और खुद को धन्यवाद कहना अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं. यह शानदार आदत आपकी जिंदगी को खुशहाल बना सकता है.

एक्सरसाइज करना कभी मिस न करें - अगर आप बीमार न हों तो कभी भी अपने एक्सरसाइज को मिस न करें. रोजाना कसरत करने की आदत आपके शरीर और मन दोनों को स्वस्थ और प्रसन्न रखने में मदद करता है. नियमित व्यायाम की आदत को जितनी जल्दी अपना लेंगे, आगे की जिंदगी उतनी बेहतर और खुशहाल हो जाएगी.

मदद मांगने या करने में कभी पीछे न हटें - तेजी से आधुनिक होती दुनिया में अक्सर लोग एक-दूसरे की मदद करने में संकोच करते हैं. ऐसा बिल्कुल न करे. अपने आसपास जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़े. आपकी मदद से कोई खुश होता है, तो उसे देखकर आपको दोगुनी खुशी मिलती है. यकीन नहीं आता तो ऐसा करके देखें. दूसरों की मदद से मिलने वाली संतुष्टि सामुदायिक संबंधों को भी मजबूत करती है.

Also Read: बालों के पतला होने और झड़ने की क्या है सबसे बड़ी वजह? ये खास विटामिन खा लो दोबारा घने हो जाएंगे बाल, कुछ ही हफ्तों में दिखेगा असर

Advertisement


हर हाल में अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखें - हर परिस्थिति में अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखने से तन और मन दोनों को रिलैक्स रखने में मदद मिलती है. नकारात्मक विचारों के चलते होने वाले बेवजह के तनाम से मुक्ति मिलती है और जिंदगी खुशहाल हो जाती है.

हंसे-मुस्कराएं और लोगों को भी प्रेरित करें- हंसते, मुस्कुराते रहने से खुशी अपने आप खींची चली आती है. कहते हैं कि हंसी बेहद संक्रामक होती है. इसलिए रोजाना कुछ देर हंसने और मुस्कुराने की आदत बनाएं. अगर इसे सामूहिक तौर पर कर सकें तो और भी बेहतर असर होगा. इससे हमारा मनोबल बढ़ता है और आसपास पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है.

खानपान को सेहतमंद बनाएं - सही, संतुलित और सेहतमंद डाइट लेने से दिनभर ताजगी बनी रहती है. ताजे फल और ताजी सब्जियां, गर्म और साफ-सुथरा खाना खाने से शरीर के साथ ही मन भी ऊर्जा से भरा रहता है. प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स वगैरह से भरा खानपान लोगों को अच्छा और खुश बनाए रखता है.

टाइम मैनेजमेंट करें, प्रॉयरिटी सेट करें - अपने जीवन को खुशहाली से भरने के लिए समय के उचित प्रबंधन की तकनीक को जरूर अपनाएं. इससे न सिर्फ बेवजह का तनाव कम होता है, बल्कि प्राथमिकता तय करने में भी मदद मिलती है. काम का दबाव कम होने से जीवन में वर्क लाइफ बैलेंस बना रहता है और लोग अपनी खुशी के लिए वक्त निकाल पाते हैं.

मी-टाइम यानी खुद के लिए समय निकालें - जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए अपने साथ वक्त बिताने की आदत को जरूर डेवलप करें. इस 'मी-टाइम' का अपना पसंदीदा काम करने में भरपूर इस्तेमाल करें. खुद की देखभाल करना लाइफ को खुशियों से भर देता है. इससे शरीर, मन और आत्मा तीनों को संतुष्टी और खुशियों से भर देता है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fact Check: Anurag Thakur Bike Ride Viral Video का पूरा सच इस वीडियो में देखिए । Supriya Shrinate
Topics mentioned in this article