Home Remedies For Pigmentation: सर्दियों का मौसम स्किन के लिए दोहरी परेशानी बन कर आता है. एक तो स्किन ड्राई रूखी (Dry Skin) और बेजान नजर आती है. दूसरी मुसीबत बनता है प्रदूषण. इन की वजह से स्किन पर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और अलग-अलग दाग धब्बे दिखाई देने लगते हैं. ये दाग धब्बे चेहरे पर बहुत बुरे नजर आते हैं. ऐसे दाग धब्बे (Skin Problem) होने के बाद दूसरों के सामने जाने की झिझक वही समझ सकता है. जो उन्हें झेल रहा होता है. इन दाग धब्बों (Black Spots on skin) से बचने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जगह आप खुद ही कुछ घरेलू उपाय (Gharelu Nuskhe) कर सकते हैं. हम यहां आपको पांच अलग-अलग घरेलू नुस्खे (Home Remedy) बता रहे हैं. इन में से जो भी आप को ठीक लगता है आप उसे आजमा सकते हैं.
झाइयों को जड़ से खत्म करने के लिए क्या लगाएं? | Home Remedies For Pigmentation
आलू के छिलकों से स्क्रबिंग
चेहरे के दाग धब्बों को हल्का करने में आलू का छिलका बहुत कारगर है. आप चाहें तो इस का स्क्रब भी बना सकते हैं. सबसे पहले आप एक आलू को पीलर की मदद से छील लें. अब छिलकों को या तो मशीन में थोड़ा दरदरा पीस लें या फिर किस लें. इन से चेहरे को नियमित रूप से स्क्रब करते रहें.
टमाटर का रस
टमाटर का रस भी चेहरे के लिए बहुत इफेक्टिव है. बस इस के साथ आप कॉफी पाउडर जरूर मिला लें. आप को करना ये है कि टमाटर को आधा-आधा काट लें. उस की सतह पर कॉफी पाउडर लगाएं. इस पीस की मदद से चेहरे की मसाज करें. कुछ ही दिनों में आप को स्किन पर बदलाव साफ दिखाई देने लगेगा.
चंदन पाउडर का करें उपयोग
इस मामले में चंदन पाउडर भी बेहद इफेक्टिव होता है. ओरिजनल चंदन पाउडर के एक चम्मच में शहद मिला लें. चाहें तो गुलाब जल और ककड़ी का रस भी मिक्स कर सकते हैं. इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें. कुछ देर बाद चेहरे को हल्के हल्के हाथ से वॉश करें.
शहद से करें समाज
चेहरे पर ओरिजनल शहद की मसाज भी काफी इफेक्टिव रिजल्ट्स देती है. आप सोने से पहले चेहरे पर शहद की मसाज करें. कम से कम दस से पंद्रह मिनट तक चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते रहें. जब शहद एब्जॉर्ब हो जाए तब फेस वॉश कर लें.
नारियल तेल की मसाज
चेहरे के लिए नारियल तेल की मसाज भी फायदेमंद हो सकती है. चेहरे को पहले अच्छे से क्लीन कर लें. फिर नारियल तेल से करीब दस मिनट तक मसाज करें. नारियल तेल एक अच्छे मॉइश्चराइजर का भी काम करता है. जो चेहरे को हाइड्रेट करता है और स्किन को भी शाइन देता है.
How to Remove a Tan at Home: नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज, टैनिंग हो जाएगी गायब, स्किन बनेगी ग्लोइंग, शाइनी और बेदाग | Watch Video
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)