चेहरे के अनचाहे बाल (Facial Fair) कैसे हटाएं, क्या चेहरे के बालो को हमेशा के लिए हटाने का कोई घरेलू नुस्खा है? ऐसे सवाल लोग अक्सर पूछते हैं. खासतौर पर महिलाएं इस तरह के सवालों के साथ सामने आती हैं कि चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं और इसके लिए कारगर घरेलू उपाय नुस्खे (Home Remedies For Facial Fair) कौन से हैं. हम सभी के शरीर और चेहरे के बाल (Facial Fair) होते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में, चेहरे के बाल आमतौर पर हल्के रंग के और ठीक प्रकृति के होते हैं. हालांकि, कुछ महिलाओं के लिए यह परेशानी का सबब हो सकते हैं. लेकिन फिर भी हम आपसे कहना चाहते हैं कि आप जैसी भी प्राकृतिक रूप से दिखते हैं वह सबसे खूबसूरत है. फिर भी अक्सर लोग खुद को ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए बहुत सी ट्रिक्स और नुस्खों (Gharelu Nuskhe) का इस्तेमाल करते हैं.
खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर किए जाने वाले कामों में से है चेहरे के अनचाहे बालों को हटाना. तो अगर आप भी अपने चेहरे के अनचाहे बालों को पसंद नहीं करते और इन्हें हटाना चाहते हैं तो हम नीचे बता रहे हैं एक बेहद ही कारगर और सदियों से अपनाया गया नुस्खा, जो चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में करेगा मदद.
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का बेहतरीन घरेलू नुस्खा | Best Facial Fair Removal Remedy
सामग्री
पपीता- 3-4 क्यूब्स
हल्दी- आधा चम्मच
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए कैसे करें नुस्खे का इस्तेमाल
- सबसे पहले पपीते के क्यूब्स को बढ़िया तरीके से मैश कर लेना है, अब इसमें हल्दी मिला लेनी है.
- इस पेस्ट को हथेलियों पर लेकर एंटी क्लॉक वाइज फेस पर मसाज करना है.
- करीब 10-15 मिनट रखने के बाद इसे धो देना है. इससे धीरे-धीरे फेस के अनचाहे बाल हटने लगेंगे.
इस नुस्खे के फायदे
1. पपीता फाइटोकेमिकल्स और शक्तिशाली एंजाइम से भरपूर होता है जो स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
2. पपीता चेहरे के बालों को धीरे-धीरे कम करने में मदद करता है, उनकी ग्रोथ को रोकता है.
3. वहीं हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाते हैं.