चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का सदियों पुराना घरेलू नुस्खा, जो हो सकता है Best Facial Fair Removal Remedy

खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्‍सर किए जाने वाले कामों में से है चेहरे के अनचाहे बालों को हटाना. तो अगर आप भी अपने चेहरे के अनचाहे बालों को पसंद नहीं करते और इन्‍हें हटाना चाहते हैं तो हम नीचे बता रहे हैं एक बेहद ही कारगर और सदियों से अपनाया गया नुस्‍खा, जो चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में करेगा मदद.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Natural remedies: चेहरे से अनचाहे बाल हटाने का बेस्‍ट घरेलू नुस्‍खा.

चेहरे के अनचाहे बाल (Facial Fair) कैसे हटाएं, क्‍या चेहरे के बालो को हमेशा के लिए हटाने का कोई घरेलू नुस्‍खा है? ऐसे सवाल लोग अक्‍सर पूछते हैं. खासतौर पर महिलाएं इस तरह के सवालों के साथ सामने आती हैं कि चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं और इसके लिए कारगर घरेलू उपाय नुस्‍खे (Home Remedies For Facial Fair) कौन से हैं. हम सभी के शरीर और चेहरे के बाल (Facial Fair) होते हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में, चेहरे के बाल आमतौर पर हल्के रंग के और ठीक प्रकृति के होते हैं. हालांकि, कुछ महिलाओं के लिए यह परेशानी का सबब हो सकते हैं. लेकिन फिर भी हम आपसे कहना चाहते हैं कि आप जैसी भी प्राकृतिक रूप से दिखते हैं वह सबसे खूबसूरत है. फिर भी अक्‍सर लोग खुद को ज्‍यादा खूबसूरत बनाने के लिए बहुत सी ट्रिक्‍स और नुस्‍खों (Gharelu Nuskhe) का इस्‍तेमाल करते हैं.

Skin Care : दादी मां के Nushke, जो देंगे ग्‍लोइंग स्‍किन और बेदाग त्‍वचा, आप भी अपनाएं ये त्‍वचा की देखभाल के आसान घरेलू उपचार

खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्‍सर किए जाने वाले कामों में से है चेहरे के अनचाहे बालों को हटाना. तो अगर आप भी अपने चेहरे के अनचाहे बालों को पसंद नहीं करते और इन्‍हें हटाना चाहते हैं तो हम नीचे बता रहे हैं एक बेहद ही कारगर और सदियों से अपनाया गया नुस्‍खा, जो चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में करेगा मदद.

Advertisement

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का बेहतरीन घरेलू नुस्खा | Best Facial Fair Removal Remedy


सामग्री 

पपीता- 3-4 क्यूब्स
हल्दी- आधा चम्मच

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए कैसे करें नुस्‍खे का इस्‍तेमाल 
- सबसे पहले पपीते के क्यूब्स को बढ़िया तरीके से मैश कर लेना है, अब इसमें हल्दी मिला लेनी है.

Advertisement

- इस पेस्ट को हथेलियों पर लेकर एंटी क्लॉक वाइज फेस पर मसाज करना है.

- करीब 10-15 मिनट रखने के बाद इसे धो देना है. इससे धीरे-धीरे फेस के अनचाहे बाल हटने लगेंगे. 

दुनिया में सबसे दुर्लभ हैं ये 5 खतरनाक बीमारियां, आपने शायद ही सुना हो इनका नाम, जानें क्या हैं इनके लक्षण

Advertisement

इस नुस्खे के फायदे

1. पपीता फाइटोकेमिकल्स और शक्तिशाली एंजाइम से भरपूर होता है जो स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है.
2. पपीता चेहरे के बालों को धीरे-धीरे कम करने में मदद करता है, उनकी ग्रोथ को रोकता है.
3. वहीं हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाते हैं.
 

Advertisement

Fact Check: क्या ऑक्सीजन लेवल बढ़ाती है Aspidosperma Q? डॉक्टर से जानें

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center