Hair Care Tips For Holi: होली में महज दो चार दिन बचे हैं और हर साल होली पर रंगबाजी ही नहीं जमकर धमाल भी होता है. जहां देखो रंग गुलाल उड़ता नजर आता है. होली पर रंग खेलना तो बड़ा अच्छा लगता है लेकिन रंग खेलने के बाद बालों पर लगा रंग और बालों की हालत देखकर बड़ी कोफ्त होती है. देखा जाए तो होली पर सबसे ज्यादा बुरा हाल त्वचा और बालों का ही होता है. ऐसे में कुछ सेफ्टी टिप्स अपनाकर आप अपने बालों को होली के रंगों से बचा सकते हैं. होली खेलने से पहले आपको कुछ स्टेप्स लेने होंगे जिनकी मदद से आपके बाल कलर प्रूफ हो जाएंगे.
बेजान और फीकी त्वचा में फिर से जान ला देते हैं ये 4 विटामिन, डेली सेवन से मिलेगी जवां और निखरी त्वचा
होली खेलने से पहले कर लें बालों की सेफ्टी | Do Hair Safety Before Playing Holi
1. सबसे पहले आपको अपने बालों को एक सुरक्षा लेयर में सुरक्षित करना होगा. बालों के लिए सुरक्षा की ये लेयर कंडीशनर से बन सकती है. होली खेलने से एक दिन पहले आप अपने बालों में हेयर कंडीशनर और सीरम जरूर लगाएं. इससे आपके बालों पर एक सेफ्टी लेयर तैयार हो जाएगी और नुकसानदेह कलर आपके बालों को ज्यादा नुकसान नहीं कर पाएंगे.
होली के रंगों से बिगड़ न जाए आपके चेहरे की चमक, सेफ्टी के लिए पहले ही कर लें ये काम
2. होली के रंग खेलने से कुछ घंटे पहले अपने बालों में अच्छी तरह तेल लगा लीजिए. ये ऑयली लेयर आपके बालों को न केवल रंग से बचाएगी बल्कि आपके बालों का टेक्सचर भी सुरक्षित रहेगा. होली खेलने के बाद जब आप बाल धोएंगे तो ऊपर लगे रंग तेल के साथ -साथ उतर जाएंगे और आपके नेचुरल बाल सुरक्षित बचे रहेंगे.
3. होली खेलने से एक घंटा पहले अरंडी के तेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों और जड़ों पर अच्छी तरह लगा लें. इसके साथ ही बालों के सिरों तक इसको कवर कीजिए. इससे आपके बाल होली के रंगों से बचे रहेंगे. नींबू और तेल की लेयर आपको बालों की सुरक्षा करेगी क्योंकि इसे लगाने के बाद कैसे भी रंग हो आपके बालों से चिपक नहीं पाएगा.
दुबले पतले शरीर वाले फास्ट वेट गेन के लिए इन इफेक्टिव ट्रिक्स को आजमाएं, तुरंत मिलेगा रिजल्ट
4. होली खेलने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह बांध लीजिए. आप पोनीटेल जूड़ा या कोई चोटी बना सकती हैं. इससे हानिकारक कलर आपके बालों के अंदर तक पहुंच नहीं बना पाएगा.
5. होली खेलने से पहले सिर को अच्छी तरह स्कार्फ, दुपट्टे या किसी कपड़े से ढक लीजिए, ये एक तरह का फैशन स्टाइल भी होगा और आपके बाल डायरेक्ट तौर पर रंगों के संपर्क में भी आने से बच जाएंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.