बालों को काला और घना, स्किन को ग्लोइंग और सेहत के लिए फायदेमंद है चावल का पानी, जानिए इसे बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका

Rice Water for Hair: कई लोग ऐसे भी हैं जो इसके फायदों से अंजान हैं और इस पानी (Rice Water)को बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन इसके पौष्टिक तत्व जानने के लिए वो भी ऐसा नहीं करेंग. चावल का पानी स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Rice Water Benefits: बालों, स्किन और हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है चावल का पानी.

Rice Water Benefits: चावल का पानी आपके लिए बेहद फायदेमंद होता है. कई लोग इस बात को जानते होंगे और इसको इस्तेमाल करके इससे होने वाले फायदों को लाभ भी उठाते होंगे. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इसके फायदों से अंजान हैं और इस पानी (Rice Water)को बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन इसके पौष्टिक तत्व जानने के लिए वो भी ऐसा नहीं करेंग. बता दें कि चावल का पानी स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद (Chawal Ke Pani Ke Fayde) होता है. ये कई बीमारियों को दूर करने के साथ स्किन को ग्लोइंग और बालों को मजबूत और शाइनी बनाने में भी लाभदायी होता है. तो आइए जानते हैं कि चावल का पानी कैसे बनाएं और इसको पीने और लगाने से होने वाले फायदों के बारे में.

एनर्जी

चावल के पानी में विटामिन बी, सी और ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे शरीर को ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करना है. इसके सेवन से शरीर को ताकत मिलती है और थकान कम लगती है. चावल के पानी का सेवन शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखने में मदद कर सकता है. 

बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करेंगे ये 5 योगासन, झुर्रियां, फाइन लाइन्स होंगे दूर ग्लो करेंगी स्किन

Advertisement

कैंसर 

ऐसा माना जाता है कि चावल के पानी का सेवन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करने में भी मदद कर सकता है. चावल के मांड का सेवन करने की सलाह दी जाती है. 

Advertisement

बालों के लिए 

चावल का पानी बालों के लिए भी बेहद लाभदायी होता है. इसके पानी को बालों पर लगाने से ये नेचुरली शाइन करते हैं और मुलायम बनते हैं. अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं और झड़ रहे हैं तो आप चावल के पानी को बालों की जड़ों पर लगाकर अच्छे से मसाज करें और फिर इसे 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद बालों को धोकर अच्छे से साफ कर लें. 

Advertisement

सुबह खाली पेट क्यों पीना चाहिए चिया सीड्स का पानी, फायदे जानने के बाद एक भी दिन नहीं करेंगे मिस

Advertisement

शरीर के लिए लाभ

चावल के पानी में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है. मांड में अल्ट्रावायलट किरणों का इफेक्ट कम करने वाला ओरिजेनॉल तत्व भी पाए जाते हैं. इसलिए इसका सेवन आपको कई इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है वहीं अगर आप इसे अपनी स्किन पर और बालों पर लगाते हैं तो ये बेहद फायदेमंद साबित होता है. 

चावल का पानी कैसे बनाएं ( How to Make Rice Water)

चावल का पानी अगर आप बालों पर और चेहरे पर लगाने के लिए बना रहे हैं तो इसके लिए चावल को पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें और सुबह चावल को छानकर अलग कर लें और इसे अपनी स्किन और बालों पर लगाएं. 

वहीं अगर आप इसे पीना चाहते हैं और फेस और बालों पर भी लगाना चाहते हैं तो चावल पकाते समय इसमें पानी की मात्रा को ज्यादा रखें जब चावल 90 प्रतिशत पक जाए तो चावल में बचे एक्सट्रा पानी को निकाल कर रख लें और बाकी चावलों को पकने दें. चावल के इस पानी को आप पी सकते हैं और इसे अपने बालों और स्किन पर भी लगा सकते हैं. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Odisha Parba 2024 कार्यक्रम में शामिल हुए PM Modi, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल