रोज रात को सोते समय होठों पर लगाएं ये एक चीज, महीनेभर में गुलाब जैसे पिंक हो सकते हैं लिप्स

Pink Lips Home Remedies: अरंडी का तेल लिप्स के लिए अच्छा होता है लेकिन इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका भी आपको पता होना चाहिए. इसका सही और पूरा फायदा तभी मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pink Lips Home Remedies: लिप्स को पिंक करने के घरेलू उपाय

Home Remedies for Black Lips: गर्मी और तेज धूप सिर्फ आपकी स्किन को ही नहीं बल्कि बॉडी के अलग-अलग पार्ट्स पर असर डालती है जिस पर सीधी धूप पड़ती है. जैसे आंखों के पास और होठों पर भी इसका असर पड़ता है. की लोगों के लिप्स का कलर डार्क होता है. इसका एक कारण धूप भी हो सकता है. हर कोई खासतौर से लड़कियां चाहती हैं कि उनके होठ पिंक और सॉफ्ट हों. लेकिन लिप्स का डार्क कलर कई बार आपको अपनी पसंदीदा लिप शेड को भी नहीं लगाने देता है. वैसे तो मार्केट में कई तरह के लिप बॉप और प्रोडक्ट्स आते हैं जो लिप्स का कलर लाइट करने का दावा करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर पर पाई जाने वाली कुछ चीजें आपके होंठों के कालेपन से छुटकारा दिला सकते हैं. अगर आपके भी होंठों या उसके आसपास के एरिया पर कालापन हो गया है, तो हमारे बताए इस घरेलू उपाय को अपना सकती हैं -

लिप्स को नेचुरली पिंक बनाने के घरेलू नुस्खे ( How to Get Naturally Pink Lips)

\ये भी पढ़ें:  गर्मियों में इस तरह से पानी इनटेक को बढ़ाएं, ये 4 तरीकें करेंगे आपकी मदद

अरंडी का तेल

लिप्स को नेचुरली पिंक करने के लिए अरंडी का तेल भी फायदेमंद हो सकता है. ये होठों के  जिद्दी कालेपन को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है. ये एक नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता है, जिससे लिप्स काले नहीं पड़ते हैं. इसके साथ ही यह लिप्स को मॉइश्चराइज रखने में भी मदद करता है.

कैसे करें इस्तेमाल

अरंडी का तेल लिप्स के लिए अच्छा होता है लेकिन इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका भी आपको पता होना चाहिए. इसका सही और पूरा फायदा तभी मिल सकता है जब आपको इसे यूज करने का सही तरीका जानते हैं. इसका ज्यादा फायदा उठाने के लिए आप इसे शिया बटर के साथ मिलाकर भी बाम की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे रोज लगाने के साथ-साथ रात को सोने से पहले लगाना ना भूलें.

Advertisement


 

Arvind Kejriwal के Tihar में आम खाने का विवाद, जानिए क्या Mango बढ़ाता है Sugar | Sawaal India Ka
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना