Bache Ko Kaise Padhaye: आज के तेज-तर्रार एजुकेशन सिनेरियों में अपने बच्चों को कठिन पढ़ाई की बजाय बेहतर तरीके से पढ़ाई करने में मदद करना उनकी अकैडमिक सक्सेस के लिए जरूरी है. कुछ ट्रिक्स फॉलो कर पेरेंट्स अपने बच्चों को पढ़ने में अच्छा बना सकते हैं. हर पेरेंट्स का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़ाई में सबसे अच्छा हो और जीवन में आगे चलकर सफल इंसान बने. यहां कुछ टिप्स हैं जिनको फॉलो कर आप अपने बच्चों को स्किलफुल लर्निंग सिखाकर अपने टारगेट को पाने के लिए सशक्त बना सकते हैं.
बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने में कैसे मदद करें? | How To Help Children Study Well?
टाइम मैनेजमेंट की कला में महारत हासिल करना
माता-पिता अपने बच्चों को ज्यादा समय तक नहीं, बल्कि स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करवाकर अच्छे ग्रेड पाने में मदद कर सकते हैं. इसका रहस्य टाइम मैनेजमेंट में महारत हासिल करने और लर्निंग स्किल अपनाने में निहित है.
स्टडी सेशन के लिए टाइम बांटना
अपने बच्चे को अपने स्टडी टाइम को बांटने के बारे में बताएं. इससे वे फोकस बनाए रख सकते हैं और बर्नआउट को रोक सकते हैं. एक फ्लेक्सिबल शेड्यूल बनाने से आपके बच्चे को रोजमर्रा के काम करने और उन्हें कई सेशन में बांटने में मदद मिलती है. यह भी पढ़ें: घर पर इन 2 चीजों को मिलाकर बनाएं नेचुरल स्किन टोनर, निखर जाएगी आपकी डल स्किन, ग्लो देख हैरानी होना लाजमी
क्लियर गोल सेट करें
अपने बच्चों को आसानी से हासिल किए जाने वाले लक्ष्य बनाने के लिए कहें. इससे वे काम और पढ़ाई को लेकर प्रेरित रहेंगे और कभी भी लक्ष्य पूरा न होने पर मायूस नहीं होंगे.
विजुअलाइजेशन की पावर के बारे में बताएं
खासतौर से साइंस और मैथ्स जैसे विषयों में समझने और मोमोरी बनाए रखने में सहायता के लिए डायग्राम जैसे विजुअल टेक्नीक शामिल करें. विजुअल लर्निंग में खुद को डुबो कर बच्चे अपने ज्ञान को सुदृढ़ कर सकते हैं और चीजों को प्रभावी ढंग से याद कर सकते हैं.
How to Clean Your Vagina | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)