How to Grow Hair Faster Naturally: लंबे और खूबसूरत बाल की कामना लगभग हर कोई करता है. हालांकि, बदलते लाइफस्टाइल और खानपान के कारण हमारे बालों की सेहत सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. वातावरण में बढ़ रहे प्रदूषण का भी हमारे बालों पर निगेटिव असर पड़ रहा है. इन कारणों के साथ-साथ फिलहाल सर्दियों के कारण भी हमारे बाल रूखे और बेजान नजर आते हैं. इन समस्याओं के कारण सर्दियों में हेयर ग्रोथ (Hair Growth) बुरी तरह प्रभावित होती है. बालों के स्वास्थ को बेहतर बनाने के लिए और सर्दियों में इनकी ग्रोथ सुनिश्चित करने के लिए आप कुछ हेयर मास्क ट्राई कर सकती हैं. खास बात यह है कि इसके लिए आपको घर में रखे बस कुछ सामान की जरूरत होगी. बाजार में मिलने वाले हेयर ग्रोथ सीरम काफी महंगे होते हैं और उनमें कई तरह के केमिकल्स भी मौजूद होते हैं. ऐसे में घर में बने प्राकृतिक हेयर ग्रोथ पैक आपके बालों के लिए सबसे बेस्ट हैं.
पतले झड़ते कमजोर बालों पर लगाएं ये जादुई MASK और पाएं मोटे, लम्बे, घने और मज़बूत बाल | HOMEMADE HAIR MASK
बालों का झड़ना तुरंत रोकने के लिए इस्तेमाल करें ये प्याज के रस से बना हेयर पैक
इंग्रीडिएंट्स -
- प्याज - 1
- नींबू का रस - 1/2 चम्मच
- शहद - 1 चम्मच
प्याज के रस का हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक प्याज लें. इसे छिलने और धोने के बाद कद्दूकस कर के उसका रस निकाल लें. इस रस में शहद और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें. अब इस मिक्सचर को ब्रश की मदद से अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगा लें. आधे घंटे बाद किसी माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को धो लें. इस मास्क से आपके बाल जल्द बढ़ेंगे और चमकदार भी बनेंगे.
बालों को एक हफ्ते में लंबा कर सकता है ये केला और नारियल तेल का हेयर मास्क
इंग्रीडिएंट्स -
- केला - 1 (पका हुआ)
- नारियल तेल - 1 चम्मच
केले और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने के लिए एक बाउल में केले को तोड़कर अच्छे से मैश कर लें. अब इसमें एक चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छे से मिला लें. तैयार पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें. सर्दियों में ये हेयर मास्क आपकी बालों के ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है.
रूखे बालों में तुरंत चमक ला सकता है चीनी और नारियल तेल का हेयर मास्क
इंग्रीडिएंट्स
- दालचीनी पाउडर - 2 चम्मच
- नारियल तेल - 4 चम्मच
एक बाउल में दालचीनी पाउडर और नारियल तेल को मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें. इस हेयर पैक को लगाने से आपके स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलेगी.
How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)