हर वक्त दिमाग में रहती है चिंता, प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय, दूर होगा मानसिक तनाव

प्रेमानंद जी महाराज एक प्रसिद्ध संत और विचारक है. देश दुनिया में उनके लाखों अरबों फ़ॉलोवर्स हैं. प्रेमानंद महाराज के उपदेश सरल और प्रभावी होते हैं, जो लोगों को मानसिक शांति और आध्यात्म की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हर वक्त दिमाग में रहती है चिंता, प्रेमानंद महाराज ने बताया उपाय

Tips From Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज का जीवन और उपदेश भक्ति के मार्ग पर चलने वालों के लिए एक मार्गदर्शक का काम करता हैं. यही कारण है कि बच्चों से लेकर बड़े, बूढ़ों तक बड़ी संख्या में लोग उनके अनुयायी हैं. भक्तों के मन में अक्सर कई मुश्किल सवाल आते हैं, जिसके जवाब महाराज (Premanand Maharaj) बड़ी ही शालीनता और सहजता से देते हैं. प्रेमानंद महाराज ( ) का मार्गदर्शन भक्तों को मन की शांत‍ि और सच्ची भक्ति का रास्ता दिखाता है. ऐसे ही एक सत्संग में एक भक्त ने महाराज जी से सवाल पूछा और प्रेमानंद महाराज ने भी उस भक्त के सवाल का सीधा और धार्मिक जवाब भी दिया. तो चलिए जानते हैं भक्त का सवाल और महाराज जी का जवाब.

प्रेमानंद महाराज ने बताया चिंता दूर करने का उपाय (Tips For Tension Free Life From Premanand Maharaj)

प्रेमानंद महाराज वृंदावन के एक प्रमुख संत हैं, जिनका नाम राधा कृष्ण की भक्ति के प्रति समर्पण के लिए प्रसिद्ध है. उनके प्रवचनों में गहरी श्रद्धा और भक्ति का सार होता है, जिसे सुनने के लिए बड़े-बड़े अभिनेता, नेता और खिलाड़ी भी वहां पहुंचते हैं. उनकी राधा और कृष्ण के प्रति अडिग निष्ठा (Unwavering loyalty)लोगों को प्रेरित करती है और उनकी प्रवचन राधा रानी के भक्तों के दिलों में शांति और श्रद्धा बढ़ाते हैं.

Read Also : दोस्त बनाने में हिचकिचाता है आपका बच्चा? इन 6 तरीकों से करें फ्रेंड बनाने में उसकी मदद, अकेला नहीं रहेगा आपका लाड़ला


वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी के सत्संग में लोग अपनी डेली लाइफ से जुड़ी परेशानियों का जिक्र भी करते हैं. ऐसे ही एक सत्संग में एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया, भक्त ने पूछा “महाराज जी दिमाग में हर वक्त चिंता रहती है, कितना भी निकालने की कोशिश करूं निकलती ही नहीं है, आप ही बताइए में क्या करूँ.”

सवाल सुनकर प्रेमानंद जी महाराज थोड़ा मुस्कुराए और अपने भक्त के सवाल और उसकी दुविधा का जवाब दिया. प्रेमानंद जी बोले “इस संसार में यदि इंसान का दिमाग खाली हो तो उसमें गंदगी ही आएगी, दिमाग से चिंता को दूर करने के लिए भगवान का चिंतन करना जरूरी है.

Photo Credit: Bhajan Marg Official Instagram

Read Also : मां-बाप की गलत परवरिश से बच्चे बन सकते हैं मनोरोगी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इसे नज़रअंदाज़

यदि हमारे दिमाग में परमेश्वर रहेंगे तो यहां चिंता के रहने के लिए कोई जगह ही नहीं होगी.” महाराज जी बोले कि “कोई भी व्यक्ति अध्यात्म के बिना इन नेगेटिव विचारों को रोक नहीं सकता है.

Advertisement

दिमाग में कितनी ही मुश्किल समस्या हो, कितनी ही चिंता हो, हम उसे भगवान के चिंतन से दूर कर सकते है. जब कोई व्यक्ति ईश्वर के नाम का जाप करता है तब उसकी बुद्धि जागती है और जब बुद्धि जागती है तो चिंता अपने आप ही खत्म हो जाती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubman Gill बन सकते हैं तीनों Formats के नए Captain, NDTV से बोले Vijay Dahiya | Team India | ODI
Topics mentioned in this article