इस तरीके से खाएंगे पपीता तो वजन घटाने में मिलेगी मदद, पेट का फैट भी होने लगेगा कम

Papaya For Weight Loss: पपीता वजन घटाने में सहायक है. इसे अपनी डाइट में शामिल करें और पेट की चर्बी को अलविदा कहें. सही तरीके और संयम के साथ इसका सेवन करने से आप अपने फिटनेस टारगेट को आसानी से पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
How To Eat Papaya For Weight Loss: कुछ फल पेट को भरा हुआ महसूस कराते हैं.

Weight Loss: बाहर निकले पेट और बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए हम अपनी डाइट में कई चीजों को शामिल करते हैं. जब भी वेट लॉस करने की बात आती है तो सबसे पहले डाइट में लो कैलोरी वाले फूड्स खाने की सिफारिश की जाती है. इनमें सब्जियां और फल भी शामिल हैं. कुछ फल हैं जिनका सेवन न सिर्फ पेट को भरा हुआ महसूस कराते हैं बल्कि गट हेल्थ को बनाए रखने के साथ वजन घटाने में मददगार हो सकते हैं. ऐसा ही एक फल है पपीता. पपीता एक सुपरफूड के रूप में जाना जाता है जो न केवल स्वादिष्ट है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है.

पाचन को दुरुस्त रखने से लेकर वजन घटाने तक, पपीता आपकी सेहत को सुधारने में बड़ी भूमिका निभा सकता है. खासतौर पर अगर आप इसे सही तरीके से खाएंगे, तो पेट की चर्बी कम करने और वजन घटाने के अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं. आइए जानें पपीते का उपयोग कैसे किया जाए ताकि यह वजन घटाने में प्रभावी साबित हो.

यह भी पढ़ें: नारियल तेल में क्या मिलाकर लगाएं कि सफेद बाल काले हो जाएं? ये 2 घरेलू चीज हैं असरदार

Advertisement

पपीता कैसे मदद करता है वजन घटाने में? (How Does Papaya Help In Weight Loss?)

लो-कैलोरी फूड: पपीता कैलोरी में कम और फाइबर में भरपूर होता है, जिससे यह वजन घटाने में मदद करता है.
एंजाइम: पपीते में पपेन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो पाचन को सुधारता है और फैट को तोड़ने में मदद करता है.
फाइबर से भरपूर: हाई फाइबर आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास कराती है, जिससे बहुत ज्यादा खाने की आदत से बचा जा सकता है.
विटामिन और मिनरल: इसमें मौजूद विटामिन सी, विटामिन ए और कई मिनरल आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं, जिससे कैलोरी तेजी से बर्न होती है.

Advertisement

वजन घटाने के लिए पपीता खाने का सही तरीका (Right Way To Eat Papaya For Weight Loss)

1. सुबह खाली पेट पपीता खाएं

सुबह के समय पपीता खाना वजन घटाने के लिए सबसे प्रभावी माना जाता है. इसे खाली पेट खाने से यह आपके पाचन तंत्र को सक्रिय करता है और पेट की चर्बी कम करता है. एक कटोरी ताजे पपीते के टुकड़े खाएं. इसे चाट मसाले के साथ स्वादिष्ट भी बनाया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पेट ठीक से साफ नहीं हो रहा, तो सोने से पहले दूध में मिलाकर पी लें ये चीज, अगले दिन ही निकल जाएगी सारी गंदगी

Advertisement

2. पपीता और नींबू का मिश्रण

पपीते के ऊपर नींबू का रस डालकर खाने से यह फैट बर्न करने की प्रक्रिया को और तेज करता है. नींबू में विटामिन सी होता है, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है.

3. पपीता सलाद के रूप में खाएं

वजन घटाने के लिए लंच या डिनर में पपीता सलाद एड करें. इसमें खीरा, टमाटर और नींबू मिलाकर पोषक और कम-कैलोरी वाला भोजन तैयार करें.

4. स्मूदी के तौर पर पपीता

पपीता को दही और शहद के साथ मिलाकर स्मूदी बनाएं. यह न केवल आपको पेट भरा हुआ रखेगा, बल्कि यह हेल्दी और स्वादिष्ट विकल्प है.

यह भी पढ़ें: इन 5 लोगों के लिए रामबाण है किशमिश का सेवन, खाली पेट खाकर जो होगा आप कभी सोचा भी नहीं सकते

पपीते का सेवन करते समय इन बातों का रखें का ध्यान

  • संतुलित मात्रा में खाएं: पपीते का बहुत ज्यादा सेवन न करें, क्योंकि इससे पेट में गैस या अपच हो सकती है.
  • ताजे पपीते का ही उपयोग करें: फ्रीज या डिब्बाबंद पपीते का उपयोग करने से बचें.
  • डायबिटीज के रोगी ध्यान दें: पपीता स्वाभाविक रूप से मीठा होता है, इसलिए डायबिटीज के मरीज अपनी डॉक्टर की सलाह लें.

पेट की चर्बी कम करने के अन्य सुझाव

  • नियमित व्यायाम करें, जैसे योग, वॉकिंग या कार्डियो.
  • चीनी और प्रोसेस्ड फूड को डाइट से बाहर निकालें.
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return To Earth: सुनीता विलियम्स की घर वापसी | कैसे तय करेंगी धरती तक का सफर