How to Be a Good Father: बेटे को सिर्फ पिता सिखा सकते हैं ये 5 सबक, बेहतर पिता बनने के लिए आज ही गांठ बांध लें ये बातें...

Parenting Tips: अपने बच्चों को मां हर सीख देती है. लेकिन बात बेटे की हो तो कुछ हद तक पिता की सीख भी जरूरी होती है. जिससे असल में माएं अनजान होती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिता ही सिखाते हैं बेटे को ये चीजें, जानें कितना जरूरी है ये ज्ञान

Parenting Tips: मां और बच्चे का रिश्ता सबसे खास होता है. वैसे तो ये कहा जाता है कि मां को बेटे प्रिय होते हैं और बेटियां अपने पापा के संसार की रानी होती हैं. लेकिन जब बात पैरेंटिंग की आती है तो सीख देने के मामले में कुछ बातें बदल जाती हैं. जिस तरह एक मां अपनी बेटियों को वो बातें समझा सकती हैं जो पिता नहीं बता सकते. उसी तरह बेटों के मामले में भी कुछ सीख सिर्फ पिता ही दे सकते हैं. जिसके बारे में मम्मियों को ज्यादा जानकारी नहीं होती. आपको बताते हैं कौन कौन सी हैं वो सीख जो एक पिता से ही बेटों को मिल पाती हैं.

बेटों पिता से मिली है ये सीख | Things Father Should Teach Their Son

1. बेटे के रोल मॉडल

हर बेटे के लिए उसका पिता ही सबसे बेहतरीन रोल मॉडल होता है. वो जाने अनजाने, अधिकांश बातों में अपने पिता को ही फॉलो करता है और उनकी अच्छी और बुरी आदतों को अपना लेता है. इसलिए ये जिम्मेदारी पिता की ही बनती है कि वो अपने बच्चों के सामने सही तरीके से बिहेव करें और एक पॉजिटिव इमेज पेश करें.

2. महिलाओं का सम्मान

एक पिता अपने बेटे के सामने महिलाओं के साथ किस तरह से बर्ताव करते हैं, उस पर भी गौर करना बहुत जरूरी है. क्योंकि महिलाओं के साथ किस तरह से बिहेव करना है उन्हें कैसे सम्मान देना है, ये एक बेटा अपने पिता से ही सिखता है. बेटे की शादीशुदा जिंदगी में उसका बर्ताव अपनी पत्नी के साथ कैसा होगा. बहन, बहन की फ्रेंड्स और दूसरी महिलाओं के साथ वो कैसे बिहेव करेगा, ये सब बेटा खुद ब खुद पिता के बर्ताव से आत्मसात करता है.

Advertisement

3. अपनी जिम्मेदारी समझें

अपनी जिंदगी कैसे बिताना है, परिस्थितियों को अपने अनुकूल कैसे बनाना है, ये सीख भी एक बेटे को अपने पिता से ही मिलती है. घर की छोटी से लेकर बड़ी मुश्किलों को पिता कैसे हल करते हैं, बेटे भी उसी से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं.

Advertisement

4. संघर्ष करना और आत्मसम्मान से जीना सिखाएं

अपने आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए किस तरह से पूरे परिवार को सम्मानित जीवन दिया जा सकता है. साथ ही किस तरह बेटे मुश्किलों से बिना डरे संघर्ष करें, ये सीख भी उन्हें पिता से ही मिलती है.

Advertisement

5. फिलिंग्स को न छुपाएं

अक्सर लड़कों से कह दिया जाता है कि वो रोते नहीं हैं. लेकिन एक पिता ही अपने बेटे को ये सिखाता है कि वो कैसे अपनी फीलिंग्स के साथ डील कर सकता है और कमजोर दिखने की जगह परिवार का मजबूर सहारा बना रह सकता है.

Advertisement

चिंता और तनाव के लिए 5 योगासन | Yoga For Anxiety and Stress

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News