फेफड़ों के इंफेक्शन से कैसे बचें, कितने प्रकार का होता है लंग इंफेक्शन? डॉक्टर से बताया संक्रमण होने पर क्या करें

कई कारणों की वजह से फेफड़ों में संक्रमण हो जाता है जिसकी गंभीरता को समझना जरूरी है. इस बारे में तथ्यात्मक जानकारी के लिए एनडीटीवी ने एम्स के डॉक्टर सुनील कुमार से खास बातचीत की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
How To Avoid Lung Infection: कई कारणों से फेफड़ों में संक्रमण हो जाता है.

Types of Lung Infections: फेफड़े हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है. शरीर के प्रत्येक हिस्से में शुद्ध ऑक्सीजन पहुंचाने कि जिम्मेदारी फेफड़ों की होती है. इसके अलावा शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स और कार्बन डाइऑक्साइड  जैसे टॉक्सिक गैसों को शरीर से बाहर का रास्ता दिखाता है. फेफड़े बलगम बनाने का भी काम करते हैं जिससे सांस के रास्ते आने वाले म्यूकस को शरीर से बाहर निकाला जा सके. कई कारणों की वजह से फेफड़ों में संक्रमण हो जाता है जिसकी गंभीरता को समझना जरूरी है. इस बारे में तथ्यात्मक जानकारी के लिए एनडीटीवी ने एम्स के डॉक्टर सुनील कुमार से खास बातचीत की है.

यह भी पढ़ें: संत प्रेमानंद महाराज ने बताया पेट साफ रखने का रामबाण तरीका, कब्ज से मिलेगा छुटकारा, बढ़ेगी पाचन शक्ति

इंफेक्शन फैलने से कैसे रोकें? (How To Prevent The Infection From Spreading?)

जिस व्यक्ति को फेफड़ों में इंफेक्शन है उसे इसे फैलने से रोकने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए. छींकते या खांसते वक्त हमेशा मुंह को किसी कपड़े, रूमाल या टिशू पेपर से ढकें. ऐसा करने से हवा में ड्रॉपलेट के द्वारा संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है खासतौर पर अगर आप किसी बंद जगह पर हैं, जहां एयर सर्कुलेशन कम हो. साथ ही स्वस्थ लोगों को संक्रमित होने से बचने के लिए इंफेक्टेड शख्स से दूरी बनानी चाहिए. अगर मिलना जरूरी है या किसी पब्लिक प्लेस पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की संभावना ज्यादा दिखाई दे तो मास्क की मदद से अपने मुंह और नाक को ढकें. ऐसा करने से आप खुद को फेफड़ों के इंफेक्शन से बचा सकते हैं.

Advertisement

फेफड़ों में इफेंक्शन के प्रकार (Types of Lung Infections)

फेफड़ों में इंफेक्शन जीवाणुओं की वजह से होते हैं जो वायरल, बैक्टीरियल या फंगस किसी भी रूप में हो सकते हैं. वायरल इंफेक्शन जल्द ठीक हो जाते हैं वहीं बैक्टीरिया की वजह से होने वाले इंफेक्शन अधिक गंभीर होते हैं और बिना ट्रीटमेंट के ठीक होना असंभव सा होता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाली पेट करी पत्ता चबाने के चमत्कारिक फायदे जानते हैं आप? इन रोगों से राहत दिला सकती है ये आदत

Advertisement

1. वायरल इंफेक्शन: सीजनल इंफेक्शन, फ्लू या इंफ्लुएंजा सबसे आम प्रकार का संक्रमण होता है जो बदलते मौसम में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. डॉक्टर बताते हैं कि वायरस के चलते फेफड़ों में होने वाले इंफेक्शन साधारण होते हैं जो हल्के-फुल्के उपाय से ठीक हो जाते हैं. लंग के वायरल इंफेक्शन आमतौर पर सेल्फ लिमिटेड होते हैं जो 6-7 दिन बाद खुद से ही ठीक हो जाते हैं जैसे कि सिजनल खांसी या बुखार से होते हैं.

2. बैक्टीरियल इंफेक्शन: फेफड़ों में वायरल इंफेक्शन की तुलना में बैक्टीरियल इंफेक्शन काफी गंभीर होते हैं. बिना उचित इलाज के इन से छुटकारा नहीं पाया जा सकता है. डॉक्टर संदीप ने बताया कि बैक्टीरिया से होने वाले न्यूमोकोकल इंफेक्शन और टीबी जैसे इंफेक्शन काफी गंभीर होते हैं जो कई बार जानलेवा भी साबित हो सकते हैं.फेफड़ों के आम

Advertisement

लंग इंफेक्शन से कैसे बचें? (How To Prevent Lung Infection)

कुछ बातों को ध्यान में रख कर फेफड़ों के आम संक्रमण से बचा जा सकता है. अगर आप किसी कम एयर सर्कुलेशन वाले जगह पर हैं जहां संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की संभावना ज्यादा हो तो निश्चित तौर पर फेस मास्क का इस्तेमाल करें. इंफेक्टेड व्यक्ति को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए की संक्रमण दूसरे व्यक्ति तक न पहुंचे. इसके लिए मास्क लगाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: दूध में जायफल पाउडर मिलाकर पीने से क्या होता है? चमत्कारिक फायदे जान आज से पीने लगेंगे आप

लंग इंफेक्शन होने पर क्या करें? (What To Do if You Have A Lung Infection?)

लंग इंफेक्शन से जल्द निजात पाने के लिए संक्रमित मरीज भी कुछ उपाय कर सकते हैं जिससे वह जल्दी ठीक हो पाएं. डॉक्टर सुनील कुमार इंफेक्शन जल्दी ठीक करने के लिए डीप ब्रीथिंग एक्सरसाइज और गरम पानी के भाप लेने की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि इससे बलगम ढीला पर जाता है जिससे इसे शरीर से बाहर निकालने में मदद मिलती है. प्राणायाम जैसे ब्रीथिंग प्रैक्टिस इंफेक्शन से जल्द राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं. इन उपायों के जरिए न सिर्फ आप फेफड़ों के इन्फेक्शन से जल्द निजात पा सकते हैं बल्कि फेफड़ों को मजबूत बनाने में भी ये उपाय कारगर होते हैं.

फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!