रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल में मिलाकर लगा लीजिए ये कैप्सूल, सुबह शीशे की तरह चमकेगा चेहरा, गायब हो जाएंगी झुर्रियां और दाग

How to Apply Vitamin E- स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने के लिए आप किसी भी सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उसका सही रिजल्ट तभी मिल सकता है जब आप उसे लगाने का सही समय और तरीका जानते हों. गलत तरीके से लगाना आपको फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Skin Care: चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने का सही तरीका.

How to Apply Vitamin E Capsule on Face: इन दिनों लोग अपनी स्किन केयर को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. चेहरे को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए आप कई तरह के सीरम काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. जिसमें से एक है विटामिन ई. इसका इस्तेमाल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले स्किन डैमेज और स्किन को रिपेयर करने में भी मदद करता है. इसके साथ ही यह स्किन को हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करता है. लेकिन इसका फायदा आपको सही से मिले इसके लिए जरूरी है कि आप इसको इस्तेमाल करने के सही तरीके के बारे में जानते हों. इसे कैसे और किस समय लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं-

चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने का सही समय ( Right Time to Apply Vitamin E)

ये भी पढ़ें:

विटामिन ई कैप्सूल आपकी स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकता है. जिसमें  मुंहासों, दाग धब्बों, झुर्रियों और पिगमेंटेशन जैसी कई स्किन प्रॉब्लम्स शामिल हो सकती हैं. वैसे तो आप इसे चेहरे पर किसी भी समय लगा सकते हैं. लेकिन अच्छे रिजल्ट के लिए इसको रात में सोने से पहले लगाना (Best Time To Apply Vitamin E Capsule) ज्यादा फायदेमंद होता है. रात में लगाने पर यह स्किन में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाता है. इसको रेगुलर यूज करने से आपकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग हो सकती है. आइए अब जानते हैं कि इसे लगाने का सही तरीका क्या है.

चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल का उपयोग कैसे करें? (How to Use Vitamin E Capsule on Face in Hindi)

ये भी पढ़ें: होली खेलने से पहले और बाद में अपने बालों पर लगा लें ये एक चीज, एक भी बाल नही टूटेगा करेंगे शाइन

Advertisement

बता दें कि विटामिन ई को कभी भी चेहरे पर डायरेक्ट अप्लाई नहीं करना चाहिए. आप इसे कुछ चीजों के साथ मिक्स कर के लगा सकते हैं. आइए जानते हैं किन चीजों के साथ मिक्स कर के विटामिन ई कैप्सूल लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है-

Advertisement

विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा

विटामिन ई कैप्सूल को आप एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में एलोवेरा जेल ले और उसमें एक कैप्सूल को काटकर निकाल लें और दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. इसे फेस पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

विटामिन ई कैप्सूल और शहद 

विटामिन ई कैप्सूल को आप शहद के साथ मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद लें और उसमें एक कैप्सूल को काटकर मिला लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर लें. 15-20 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने के बाद चेहरे को धोकर साफ कर लें. बेहतरीन रिजल्ट के लिए आप हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

Sehat ki Pathshala: Ep 4: Acne: Treatment, Types, Cause, Prevention | Hair Problem जो है Acne की वजह

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें