क्या आपको पता है चेहरे पर हल्दी लगाने का सही तरीका, नहीं पता तो आज जान लें

How to Apply Haldi on Face: हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन का निखार बढ़ाने में मदद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसका गलत तरीके से इस्तेमाल स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Haldi on Face: चेहरे पर हल्दी लगाने का सही तरीका जानते हैं आप.

How to Apply Haldi on Face: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बेदाग दिखे. चेहरे पर किसी भी तरह के निशान आपकी सुंदरता को खराब कर सकता है. ऐसे में अपनी स्किन को बेहतर बनाने के लिए लोग कई घरेलू नुस्खों की मदद लेते हैं. दादी-नानी के नुस्खों को आजमाना शुरू कर देते हैं. लेकिन हमेशा ये नुस्खे आपकी स्किन को उसी तरह से फायदा दें ये जरूरी नहीं है. इन नुस्खों में एक चीज जो अमूमन इस्तेमाल की जाती है वो है हल्दी. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन का निखार बढ़ाने में मदद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसका गलत तरीके से इस्तेमाल स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है. अगर आप भी सही तरीके से हल्दी का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपनी त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रख सकते हैं. आइए जानते हैं चेहरे पर हल्दी लगाने का सही तरीका. 

फेस पर हल्दी लगाने का सही तरीका ( How to Apply Haldi on Face)

गाजर खाने से अमेरिका में क्यों बीमार पड़ रहे हैं लोग, स्टोर से मंगवाई गई वापस

हल्दी साफ होनी चाहिए

हल्दी को अगर आप चेहरे पर लगाने की सोच रहे हैं तो उसकी शुद्धता की जांच जरूर कर लें. मिलावटी हल्दी का इस्तेमाल स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. 

पैच टेस्ट 

हल्दी लगाने से पहले इसका पैच टेस्ट जरूर कर लें. पैच टेस्ट के लिए सबसे पहले इसे त्वचा के एक छोटे से हिस्से पर लगाकर देखें. इससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि आपकी त्वचा को हल्दी से एलर्जी तो नहीं है. 

Advertisement

मात्रा 

हल्दी में नेचुरल कलर  होता है. इसलिए इसका इस्तेमाल एक सीमित मात्रा में करना चाहिए. 

ज्यादा देर तक ना लगाएं

हल्दी फेस पैक को 10-15 मिनट से ज्यादा न लगाएं. इसे ज्यादा देर तक लगाने से त्वचा पीली पड़ सकती है. कई बार इससे चेहरे पर पिंपल्स भी हो सकते हैं.

Advertisement



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद एक साथ कैसे 3-3 मामलों में फंस गए हैं जिसमें उन्हें लग सकता है कानूनी करंट