कैसे फैलता है हेपेटाइटिस? इस संक्रमण से बचने के लिए जरूर बरतें ये सावधानी, जानें क्या कहते हैं लिवर स्पेशलिस्ट

World Hepatitis Day: हर साल विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई को हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. आइए जानते हैं किन कारणों से फैलता है संक्रमण.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How Hepatitis Spreads: हेपेटाइटिस संक्रमण का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.

World Hepatitis Day: हेपेटाइटिस लिवर की सूजन है, जो अक्सर वायरल संक्रमण के कारण होता है. दुनिया भर में, वायरल हेपेटाइटिस, खासकर हेपेटाइटिस B और C, के कारण हर साल अनुमानित 13 लाख मौतें होती हैं.  अगर इसका सही समय पर इलाज या रोकथाम न की जाए तो यह काफी खतरनाक हो सकता है. हालांकि यह कभी-कभी अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन यह लिवर फेलियर, सिरोसिस और लिवर कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियों का कारण भी बन सकता है. डॉक्टर सरीन (Dr Sarin) से जानते हैं, इसके फैलने का मुख्य कारण क्या है?

कैसे फैलता है हेपेटाइटिस (How Does Hepatitis Spread

डॉक्टर सरीन ने बताया, हेपेटाइटिस संक्रमण का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है अगर सावधानी न बरती जाए. उन्होंने कहा हेपेटाइटिस व्यक्ति के ब्लड, वीर्य या अन्य शारीरिक फ्लूइड्स के संपर्क में आने से एक दूसरे में फैलता है. डॉक्टर ने बताया कि रोजमर्रा में ऐसी कई चीजें होती है, जिनके कारण हेपेटाइटिस संक्रमण होने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने कहा मान लीजिए किसी बच्चे को दांत में दिक्कत है या खून आ रहा है और वह कुछ चीजें खाता है और उसी चीज को अपने दूसरे दोस्तों में शेयर करता है, तो इससे भी हेपेटाइटिस संक्रमण होने की संभावना बनी रहती है

सुइयों से फैलता है हेपेटाइटिस

आपने अक्सर देखा होगा कि जब हमें डॉक्टर सुई लगाते हैं, तो उसे इस्तेमाल करने के बाद डस्टबिन में फेंक देते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि किसी भी प्रकार का इंफेक्शन न फैलें. ऐसे में डॉक्टर एसके सरीन ने बताया, कि  
हेपेटाइटिस फैलाने में सुइंया बड़ी भूमिका निभाती हैं, अगर उनका सोच-समझकर इस्तेमाल न किया जाए.

Advertisement

उन्होंने कहा, जो मरीज ड्रग्स एडिक्ट हैं, उनमें हेपेटाइटिस के मामले ज्यादा देखें गए हैं, क्योंकि ड्रग्स एडिक्ट लोग एक-दूसरे के साथ नीडल यानी सुइंया शेयर करते हैं, जिसके कारण हेपेटाइटिस इंफेक्शन फैलने की संभावना और ज्यादा फैल जाती है. इसी के साथ उचित नियमों का पालन और साफ-सफाई के साथ वैक्सीनेशन न की जाए, तो हेपेटाइटिस से आप संक्रमित हो सकते हैं. इसी के साथ टैटू और दाढ़ी बनवाने वालों पर हेपेटाइटिस का खतरा मंडराता रहता है.

Advertisement

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको हेपेटाइटिस के लक्षण हैं, हेपेटाइटिस होने का खतरा है या वायरस के संपर्क में आ गए तो इस स्थिति में डॉक्टर से मिलना जरूरी है. घर पर खुद से दवा लेने की भूल न करें.

Advertisement

हेपेटाइटिस के लक्षण (Symptoms of Hepatitis)

थकान, फ्लू जैसे लक्षण,गहरा मूत्र, पीला मल, पेट में दर्द, भूख न लगना, पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना).

फैटी लिवर को ठीक करने का सबसे तेज तरीका क्या है? बता रहे हैं Dr. SK Sarin | Reduce Fatty Liver

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Mahadev: Jammu Kashmir में 'ऑपरेशन महादेव' ने आतंकियों को दिखाया तांडव | Kachehri