तीन चीजों से बनाएं दो तरह की मॉइस्चराइजिंग क्रीम Oily Skin, पिंपल, Acne और ब्‍लेकहेड्स होंगे गायब, लोग पूछेंगे दमकती त्‍वचा का राज...

ऑयली स्किन (Oily Skin) में सीबम ग्लैंड्स अधिक एक्टिव होते हैं जिसके कारण इस टाइप का स्किन पिंपल और एक्ने प्रोन होती हैं. इस प्राब्लम को स्किन केयर प्रोडक्ट, डाइट, हार्मोंस और स्ट्रेस और अधिक बढ़ा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Homemade Moisturisers For All Skin Types: ऑयली स्किन पर लगाएं ये होममेड मॉइश्चराइजर

DIY Homemade Moisturizers for Oily Skin: मॉइश्चराइजर स्किन केयर का एक अहम पार्ट है. मौसम और उम्र के कारण स्किन अपनी नमी खोने लगती है. ऐसे में स्किन को माश्चराइज करने की जरूरत पड़ती है. मॉइश्चराइजर का चुनाव स्किन की टाइप के अनुसार करना चाहिए. यूं तो बाजार में रेडीमेड माश्चराइजर की कमी नहीं है लेकिन उनमें मौजूद कैमिकल्स के कारण स्किन पर असर पड़ने का खतरा रहता है, ऐसे में होममेड माश्चराइजर (Homemade moisturizer) बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं.

अगर आपके फेस का टी जोन शाइन करता है, वहां टच करने से अंगुलियों पर ऑयल लग जाता और थोड़ी ही देर में चेहरा ग्रीसी नजर आने लगता है तो आपकी स्किन ऑयली टाइप की है. ऑयली स्किन (Oily Skin) में सीबम ग्लैंड्स अधिक एक्टिव होते हैं जिसके कारण इस टाइप का स्किन पिंपल और एक्ने प्रोन होती हैं.

इस प्राब्लम को स्किन केयर प्रोडक्ट, डाइट, हार्मोंस और स्ट्रेस और अधिक बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं ऑयली स्किन के लिए होममेड मॉइश्चराइजर (Homemade moisturizer for oily skin)  कैसे बनाया जा सकता है…

ऑयली स्किन के लिए होममेड मॉइश्चराइजर ( Homemade Moisturizer For Oily Skin)

एलोवेरा और बादाम का तेल (Aloe vera and almond oil moisturizer)

अपने गुणों के कारण एलोवेरा एक बेहतरीन स्किन केयर इंग्रीडिएंट है. एंटी फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के कारण यह पिंपल को जल्द ठीक कर देता है. बादाम के तेल में मौजूद फैटी एसिड नमी को स्किन में बनाए रखने में मदद करता है.

कैसे घर पर बनाएं मॉइस्चराइजिंग क्रीम

आधा कप एलोवेरा जेल में आधा कप बादाम का तेल मिक्स करें. इसे मिक्सी में ब्लेड कर सकते हैं. तैयार मिक्सचर को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और हर दिन इसका इस्तेमाल करें.

Best Home Remedies for Glowing Skin | चेहरे पर 7 दिन लगाएं ये 5 चीजें, आएगा गजब का निखार

एलोवेरा, ग्लिसरीन और रोज वाटर (Aloe Vera, Glycerine and Rose moisturiser)

एलोवेरा के साथ साथ ग्लिसरीन और रोज वाटर से भी स्किन को कई फायदे होते हैं. रोज वाटर में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो एक्ने और रेडनेस को कम करता है. ग्लिसरीन वातावरण से नमी को लेकर स्किन को नम रखने में मदद करता है.

Advertisement

कैसे घर पर बनाएं मॉइस्चराइजिंग क्रीम

आधा कप ग्लिसरीन, आधा कप रोज वाटर और आधा कप एलोवेरा जेल को अच्छी से मिक्स कर जेल तैयार करें और चेहरे को गीला कर इस जेल को अप्लाई करें.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia ने बनाई Cancer की Vaccine, पूरी दुनिया की जागी उम्मीद, क्या India को भी मिलेगा फायदा ?
Topics mentioned in this article