पेट के इन रोगों से नेचुरल तरीके से राहत दिला सकता है ये कमाल का घरेलू नुस्खा, किचन में ही मौजूद है ये छोटी सी चीज

Asafoetida Benefits For Stomach: आप जानते हैं कि पेट के इन रोगों से राहत पाने के लिए आप एक छोटे से घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये आपके किचन में ही मौजूद होता है? दिखने में ये भले ही छोटा है लेकिन सेहत के लिए चमत्कार कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Hing For Stomach Diseases: पेट से ही रोग जन्म लेते हैं और ज्यादातर बीमारियां हमारे पेट से ही पनपती हैं.

Pet Ke Liye Hing Ke Fayde: पेट की समस्या हमारी डेली लाइफ में एक आम परेशानी बन चुकी है. हमारे आजकल के अनहेल्दी खान की वजह से हो या चाहे सबसे ज्यादा डिस्टर्ब अगर कोई अंग है, तो वह हमारा पेट ही है. कहते हैं पेट से ही रोग जन्म लेते हैं और ज्यादातर बीमारियां हमारे पेट से ही पनपती हैं. कभी गैस, पेट में दर्द, कब्ज या एसिडिटी जैसी समस्याएं हमें परेशान करती हैं. इन समस्याओं का इलाज अक्सर दवाइयों से किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट के इन रोगों से राहत पाने के लिए आप एक छोटे से घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी किचन में ही मौजूद होता है? दिखने में ये भले ही छोटा है लेकिन सेहत के लिए चमत्कार कर सकता है.

पेट के लिए अद्भुत है हींग | Benefits of Asafoetida For Stomach

हींग एक बहुत ही प्रभावशाली मसाला है, जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि पेट से जुड़ी कई समस्याओं का प्राकृतिक इलाज भी करता है. आइए जानते हैं कि हींग किस प्रकार पेट की समस्याओं को दूर करने में मदद करती है.

1. पेट में गैस और क्रैम्प्स की समस्या

हींग पेट में गैस बनने और क्रैम्प्स के इलाज के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पेट के मांसपेशियों को आराम देने में मदद करते हैं. एक गिलास गर्म पानी में एक चुटकी हींग डालकर पीने से पेट की गैस और ऐंठन में राहत मिलती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाहर निकला मोटा पेट अंदर पतला करने के लिए 1 महीने तक रोज पिएं इस चीज का पानी, शेप में आने लगेगी बॉडी

Advertisement

2. कब्ज की समस्या

कब्ज की समस्या बहुत आम है और इसमें हींग का उपयोग बेहद कारगर साबित हो सकता है. एक चुटकी हींग को आधे चम्मच जीरे के साथ मिलाकर खाने से पेट साफ रहता है और कब्ज की समस्या दूर होती है. यह एक प्रभावी प्राकृतिक तरीका है जो बिना दवाइयों के काम करता है.

Advertisement

3. एसिडिटी और गैस्ट्रिक समस्या

एसिडिटी और गैस्ट्रिक समस्या भी पेट की आम परेशानी है. हींग का सेवन इन समस्याओं को भी कम करने में मदद करता है. एक चुटकी हींग को ताजे पानी में डालकर पीने से पेट की जलन और एसिडिटी की समस्या में राहत मिलती है.

Advertisement

4. पेट दर्द में राहत

अगर आपको पेट में दर्द या मरोड़ महसूस हो रहा है, तो हींग का सेवन करने से इस दर्द में भी आराम मिल सकता है. एक गिलास गर्म पानी में एक चुटकी हींग और अदरक डालकर पीने से पेट के दर्द और सूजन में आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें: मूंगफली और बादाम खाने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, शरीर को होते हैं ये गंभीर नुकसान

5. पेट की सूजन

कभी-कभी पेट में सूजन की समस्या होती है, जो बहुत असहज होती है. हींग पेट की सूजन को कम करने में मदद करती है. इसका उपयोग पेट के वात और पित्त को संतुलित करने में मदद करता है, जिससे सूजन कम होती है और पेट हल्का महसूस होता है.

हींग का उपयोग कैसे करें? | How To Use Asafoetida? 

  • एक गिलास गर्म पानी में एक चुटकी हींग डालकर पिएं.
  • आप इसे आहार में भी शामिल कर सकते हैं, जैसे सब्जियों में डालकर.
  • अगर आप चाहें, तो एक चुटकी हींग को घी में तड़का लगा कर भी खा सकते हैं.

सावधानिया:

हींग का ज्यादा सेवन कुछ लोगों को पेट की परेशानी दे सकता है, खासकर उन लोगों को जो गर्भवती हैं या जिनका पेट बहुत सेंसिटिव है. इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: काजू बादाम से भी ज्यादा फायदेमंद हैं एक चीज, शरीर और हड्डियों को बना देगी पावरफुल, क्या आप जानते हैं नाम?

हींग एक छोटी सी चीज हो सकती है, लेकिन इसके गुण पेट की कई समस्याओं से राहत दिलाने में बेहद प्रभावी हैं. इसलिए अगली बार जब आपको पेट की किसी समस्या का सामना हो, तो किचन में पड़े इस छोटे से मसाले को जरूर आजमाएं.

खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP और BJP में क्यों मची है ज्यादा धार्मिक दिखने की होड़? | Khabron Ki Khabar