Dry Skin Care In Winters: सर्दियों के मौसम में त्वचा को खास देखभाल की जरूरत होती है. इस मौसम में स्किन में रूखापन आने लगता है, जो सही केयर न मिलने पर बढ़ता जाता है. ड्राईनेस की वजह से स्किन में खिंचाव की समस्या होती है और उसकी रंगत फीकी पड़ने लगती है. इस मौसम में स्किन में चमक बनाए रखना चाहते हैं तो उसकी खास केयर करनी पड़ती है. आज हम आपको बता रहे विंटर स्किन केयर टिप्स, जिससे सर्दियों में ड्राई हुई स्किन से छुटकारा मिल सकता है. साथ ही चेहरे पर चमक और ग्लो दिखने लगता है.
सर्दियों में रूखी त्वचा की देखभाल | Dry Skin Care In Winters
नीचे दिए गए टिप्स की मदद से आप सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन की देखभाल कर सकते हैं-
नारियल का तेल : रूखी त्वचा को ठीक करना चाहते हैं तो नारियल का तेल लगाएं. नहाने के बाद पूरे शरीर में मॉइस्चराइजर की तरह से लगा सकते हैं. अगर आपको नहाने के बाद तेल लगाना पसंद नहीं है तो नहाने से कुछ देर पहले तेल लगा लें और फिर नहा लें. फटी एड़ियों पर रात को तेल लगाकर सोने से ये जल्दी ठीक हो जाती हैं.
दूध : नहाते समय पानी में दूध की कुछ बूंदें मिला लें. इस पानी से नहाने से त्वचा जल्दी ड्राई नहीं होगी. दूध व बेसन को मिक्स करके इस मिश्रण से नहा सकते हैं, इसे साबुन की जगह प्रयोग करें.
शहद और एलोवेरा जेल : शहद और एलोवेरा जेल का नियमित प्रयोग शुष्क त्वचा से राहत दिलाने में मददगार है. इससे त्वचा हाइड्रेट होती है.
पानी पीएं : ऐसा नहीं है कि सर्दियों के मौसम में शरीर को कम पानी की आवश्यकता है. पर्याप्त पानी ना पीने से भी त्वचा ड्राई होने लगती है.
ज्यादा गर्म पानी नहीं : नहाने के लिए अगर ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो भी त्वचा में ड्राइनेस आती है. इसलिए गुनगुने पानी से नहाएं. नहाने के तुरंत बाद मॉइस्चराइजर लगाएं.
ड्राई पैच हो गया हो तो : अगर आपको शरीर में कही ज्यादा ड्राईनेस के कारण पैच बन गया हो तो वहां खुजली ना करें. उस जगह पर एक लेप लगाएं. लेप बनाने के लिए बेसन और दही को आपस में अच्छी तरह से फेंटकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 20-25 मिनट तक लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. नियमित तौर पर लगाने से ड्राई पैच ठीक होने लगेगा.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)