Home Remedies For Acne: मुंहासों और स्किन पर दाग-धब्बों के लिए हल्दी है रामबाण इलाज, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Turmeric For Acne: मुहासों के लिए घरेलू उपायों में हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. हल्दी आमतौर पर हर घर में आसानी से उपलब्ध होने वाला मसाला है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Home Remedies for Acne: पिंपल्स को दूर करने के लिए घर पर अपनाएं ये नेचुरल उपाय
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चेहरे पर दाग और धब्बों से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय.
  • मुहासों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी काफी कारगर हो सकती है.
  • मुहासों को दूर करने के लिए ऐसे करें हल्दी का इस्तेमाल.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Turmeric For Acne Scars: मुहासों के लिए घरेलू उपायों में हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. हल्दी आमतौर पर हर घर में आसानी से उपलब्ध होने वाला मसाला है. मुंहासों के लिए हल्दी कारगर हो सकती है. लोग मुंहासों के इलाज के लिए उपाय ढूंढते रहते हैं. हल्दी में कई तरह के गुण पाए जाते हैं इस वजह से इसे आयुर्वेद में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट् और एंटी इंफ्लेमेट्री गुण मुंहासों से छुटकारा पाने में मददगार हो सकते हैं. हल्दी से ब्लैक हेड, मुंहासे सहित कई स्किन प्रोब्लम्स को दूर किया जा सकता है. हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण भी पाया जाता है. मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का उपयोग करना काफी फायदेमंद हो सकता है. साथ ही हल्दी को काले दाग, धब्बों से छुटकारा पाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां जानें मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कैसे करें.

खाने को जल्दी और अच्छे ढंग से पचाने के लिए बेहद लाभकारी हैं ये 5 योग आसन

मुंहासों के लिए हल्दी का इस्तेमाल करने के तरीके | Ways To Use Turmeric For Acne

1. हल्दी फेस मास्क लगाएं

मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए या मुहासों से दूर रहने के लिए हल्दी काफी फायदेमंद हो सकती है. हल्दी एंटीसेप्टिक का काम करती है और बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार हो सकती है. हल्दी का फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच दही में एक थोड़ा सा शहद और आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें.

​2. हल्दी का सेवन करें

हल्दी का सेवन खाने में जरूर करना चाहिए. हल्दी हमारे शरीर में एंटी बैक्टीरियल गुण छोड़ती है और स्किन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में भी फायदेमंद मानी जाती है. हल्दी का सेवन स्किन पर ग्लो लाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

Weight Loss Mistakes: वजन घटाने के दौरान कर रहे हैं ये 5 गलतियां, तो आप खुद को दे रहे हैं धोखा

Advertisement

​3. हल्दी और नींबू का रस

नींबू और हल्दी दोनों में एंटी सेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. यह मुहासों और दाग धब्बों से छुटकारा दिला ने के लिए कमाल का घरेलू उपाय हो सकता है. इसे बनाने के लिए हल्दी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. यह उपाय भी काफी कारगर साबित हो सकता है. 

Advertisement

4. हल्दी की चाय पिएं

हल्दी की चाय कई स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. इनमें से एक मुहासों से छुटकारा पाना भी शामिल है. हल्दी की यह हर्बल चाय आपकी स्किन को टोन करने के साथ स्किन पर मुहासे और दाग-धब्बों से लगने में मदद कर सकती है. साथ ही आपकी स्किन को हमेंशा साफ रखने में भी मदद कर सकती है.

Advertisement

High Uric Acid को कंट्रोल करने और जोड़ों के दर्द को कम करने में मददगार हैं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

5. हल्दी वाला दूध पिएं

हल्दी वाले दूध की चर्चाएं आजकल आम हैं. यह न सिर्फ हमारे इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर सकता है बल्कि स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.  रोजाना रात को सोने से पहले हल्दी वाले दूध का सेवन करने से आपको स्किन पर पिंपल से छुटकारा मिल सकता है. यह हमारे शरीर को एंटी बैक्टीरियल गुणों के प्रवाह के कारण होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

How To Reduce Belly Fat: पेट की चर्बी घटाने के लिए 3 बहुत सरल से योग आसन, बस रेगुलर करने पर ध्यान दें

Energy Boosting Foods: थका हुआ और सुस्त महसूस करते हैं, तो इन 5 फूड्स का सेवन बढ़ा दें; मिलेगी भरपूर एनर्जी

दौड़ना पसंद नहीं है? तो बिना इक्विपमेंट के इन Cardio Workouts से पाएं बेहतरीन फायदे

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बीच Pakistan को China की पूरी मदद मिली