इन दिनों बदलते मौसम में सर्दी-जुखाम, बुखार और संक्रमण होना आम बात है. खासकर जिन बच्चों ने अभी स्कूल जाना शुरू किया है वह बच्चे ज्यादातर बीमार पड़ रहे हैं. इससे बचने के लिए पेरेंट्स अपने बच्चों को आमतौर पर पेरासिटामोल देते हैं. वैसे तो बाजार में कई तरह की पेरासिटामोल मिलती है, लेकिन बच्चों को कौन सी पेरासिटामोल का सेवन करवाना चाहिए और इसे खिलाते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए, ये बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि गलत डोज से बच्चे और चिड़चिड़े हो सकते हैं और उन्हें भूख ना लगने की समस्या या डिहाइड्रेशन जैसी कई प्रॉब्लम हो सकती है.
पेरासिटामोल का सेवन करवाते समय इन चीजों का रखें ख्याल-
1. वजन
बच्चे के वजन के हिसाब से हमें पेरासिटामोल का सेवन कराना चाहिए. अगर बच्चे का वजन 5 से 10 किलो के बीच है तो उसे हमेशा सिरप में 5ml तक पेरासिटामोल की दवाई दी जा सकती है. वहीं, अगर बच्चे का वजन 20 किलो या उससे ज्यादा है तो आप बच्चे को 100 से 200 एमजी वाली पेरासिटामोल की गोली दे सकते हैं.
Menstrual साइकिल को Calculate करना है आसान, बस करना होगा ये काम...
2. वैक्सीनेशन के बाद नहीं दें पेरासिटामोल
जब कभी बच्चे को किसी प्रकार का कोई टीकाकरण लगाया जाता है तो अमूमन ऐसा होता है कि बच्चे को बुखार आ जाता है. ऐसे में उन्हें पेरासिटामोल देने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे वैक्सीनेशन का असर कम हो जाता है. बच्चों के बुखार को कम करने के लिए आप उनके माथे पर ठंडे पानी की पट्टियां रख सकते हैं.
Multiple Sclerosis डिसऑर्डर क्या है? लक्षण, कारण और इलाज के साथ जानें इस बीमारी के बारे में सब कुछ
3. 100 से कम टेंपरेचर में दवाई नहीं दें
वैसे तो सामान्य बॉडी का टेंपरेचर 98 तक होता है, लेकिन आप बच्चों को पेरासिटामोल तब ही दें जब बच्चे का टेंपरेचर 100 से ज्यादा है. 100 से ज्यादा टेंपरेचर होने पर आप छोटे बच्चों को ड्रॉप, थोड़े बड़े बच्चों को सिरप और 6 साल से ज्यादा के बच्चों को गोली दे सकते हैं.
4. डॉक्टर को कब दिखाएं
अगर आप बच्चे को बुखार में पेरासिटामोल दे रहे हैं और 3 दिन बाद भी उसका बुखार कम नहीं हो रहा है, तो आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है. वैसे नॉर्मल पेरासिटामोल भी बच्चों को देने से पहले आपको डॉक्टर से इसकी सलाह लेनी चाहिए और इसकी मात्रा भी उनसे पूछनी चाहिए कि बच्चे को कितनी डोज दी जा सकती है.
Polycystic Ovary Syndrome (PCOS): डाइट कंट्रोल करेगी पीसीओएस! जानें Expert से...
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.