Happy Fathers Day: फादर्स डे पर पापा को भेजें ये Quotes, मैसेज, HD Images और शुभकामनाएं संदेश, 'शर्मा जी के बेटे' को भूलकर आप पर लुटाएंगे प्‍यार और दुलार

Father's Day 2022 Quotes: इस साल 19 जून को ये खास दिन मनाया जाएगा. आप भी अपने पापा को थैंक्स कहना चाहते हैं तो इस दिन कुछ खास कोट्स के साथ ऐसा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Father's Day 2022: फादर्स डे पर आप अपने पिता को विश कर ने के लिए अच्छा सा कोट्स शेयर कर सकते हैं

Father's Day 2022 Wishes: कहते हैं कि मां के पैरों में जन्नत होती है, लेकिन पिता जो हर बच्चे का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम होता है, उसकी भावनाएं अक्सर छिपी रह जाती हैं. पिता का हाथ ही सिर पर छत की तरह होता है, पिता है तो हर जिद पूरी होती है. पिता अपने प्यार को अक्सर बोल कर जता नहीं पाते, लेकिन उनकी डांट जिंदगी का सबक सीखा जाती है. इन सब के लिए हर पिता का आभार जताने को हर साल जून महीने के तीसरे संडे को फादर्स डे (Father's day 2022)  मनाया जाता है. इस साल 19 जून को ये खास दिन मनाया जाएगा. आप भी अपने पापा को थैंक्स कहना चाहते हैं तो इस दिन कुछ खास कोट्स के साथ ऐसा कर सकते हैं. आइए फादर्स डे के लिए समर्पित कुछ कोट्स पर नजर डालते हैं.

फादर्स डे शुभकामना संदेश, कोट्स और मैसेज | Father's Day Wishes, Quotes & Messages

नसीब वाले होते हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है,
जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है.

Happy Fathers Day 

हर दुख वो बच्चों का खुद सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को सब पिता कहते हैं.

Happy Fathers Day 

पिता हमेशा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं.
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है.
पिता का दिल कभी न दुखाना, उनका तो जूठन भी प्रसाद बन जाता है.

Advertisement

Happy Fathers Day 

निकाल के जिस्म से जो अपनी ही जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है.

Happy Father's Day Papa!  

पिता नीम के पेड़ सा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी ही देता है.

Happy Father's Day!  

पिता हारकर बाज़ी हर बार मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.

Happy Father's Day 2022!  

पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ, मेरे पापा को मिले खुशियां अपार.

Advertisement

Happy Father's Day!  

 अजीज भी वो है, नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी, क्यों की खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है ..!!

Advertisement

Happy Father's Day!  

मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में.

Advertisement

Happy Father's Day 2022!  

जिनकी उंगली थाम कर चलना सीखे पांव, बनी रहे उस पिता की हम पर ठण्डी छांव...

Happy Father's Day!  

तो देर किस बात की. इन कोट्स को अपने पापा के साथ करें शेयर और पाएं खूब सारा प्‍यार... 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.