घर पर ही मिलेगी निखरी चमकदार त्वचा, इस तरह करें कोरियन ब्यूटी ट्रिक का इस्तेमाल, ये हैं उनके 4 इफेक्टिव टूल्स

Korean Beauty Tips: हर व्यक्ति चाहता है कि वो सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे. इसके लिए वे हर दिन कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. इसी कड़ी में आज हम कुछ कोरियन ब्यूटी टूल्स के बारे में जानेंगे जो आपकी खूबसूरती को पहले से बढ़ा देगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Skin Care: फेस रोलर से आपकी स्किन स्मूद होगी, ब्लड सर्कुलेशन लेवल भी बढ़ेगा.

Effective Korean Beauty Tools: आपने कोरियन ब्यूटी के बारे में तो पढ़ा और सुना ही होगा. उनकी खूबसूरती देख कर मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि क्या हमारी स्किन भी इतनी शाइनी और ग्लोइंग हो सकती है? तो इसका जवाब है हां, बिल्कुल हो सकती है. अब ये जानने के बाद मन में ये भी आ रहा होगा कि कैसे? तो इस बारे में हम आपको आज के इस आर्टिकल में उन कोरियन ब्यूटी टूल्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको देंगे चमकती दमकती स्किन वो भी घर पर ही. इसके लिए आपको पार्लर जाने की कोई जरूरत नहीं.

ग्लोइंग स्किन के लिए कोरियन ब्यूटी टूल्स (Korean Beauty Tools For Glowing Skin)

1. फेशियल मसाजर

मार्केट में बड़ी ही आसानी से उपलब्ध फेशियल मसाजर आपके चेहरे पर आई फाइन लाइन्स और रिंकल्स को रोकने में मददगार साबित हो सकता है. बेहतर नतीजों के लिए इसे ऑन करके अपनी चेहरे पर धीरे-धीरे ऊपर की तरफ लिफ्ट करते हुए घुमाना है. इसे आप अपनी दिनचर्या में शामिल करके अच्छे नतीजे प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एलोवेरा में ये चीज मिलाकर लगाने से चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मिलेगी मदद, हफ्ते में 3 बार लगाने से दिखेगा असर

Advertisement

2. फेस रोलर

अगर आप रात में किसी कारण से लेट सोए हैं और सुबह आपके फेस पर पफीनेस नजर आ रही है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप कोरियन फेस रोलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से न सिर्फ आपकी स्किन स्मूद होगी बल्कि ब्लड सर्कुलेशन लेवल भी बढ़ेगा. बेहतर नतीजों के लिए आप कोरियन फेस रोलर का हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

3. एलईडी मास्क

आपने शीट मास्क के बारे में सुना और इस्तेमाल भी किया होगा. जो स्किन की सेल्स को हाइड्रेट करने से लेकर मॉइस्चराइजिंग तक कई प्रकार की होती हैं, लेकिन ये बीते समय की बात हो गई. आज कल महिलाएं घर पर एलईडी मास्क का इस्तेमाल करती हैं. ये उनकी स्किन की इलास्टिसिटी और मॉइस्चराइजर के लेवल को मेंटेन करता है. अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग-अलग एलईडी मास्क आते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गर्मियों में खूब पीते हैं गन्ने का जूस, तो पहले जान लें इस स्वादिष्ट पेय के बड़े नुकसान, इन लोगों को तो बिल्कुल नहीं पीना चाहिए... 

Advertisement

4. चिन मास्क

चिन पर उभर आईं लाइन्स आपकी खूबसूरती को कम करने की वजह मानी जा सकती है. इससे बचने के लिए आप सियोल शहर के क्रिएशन चिन मास्क का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. ये मास्क आपकी चिन को कवर करते हुए कान के पीछे लगाया जाता है. जिससे डबल चिन और ठोड़ी से जुड़ी समस्याओं से निपटा जा सकता है. इसका इस्तेमाल दुनिया भर में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल