मुंहासों को छू मंतर कर देगा किशमिश का पानी, कमाल के हैं इसके फायदे

इस घरेलू इलाज का नाम है 'किशमिश का पानी'. जिसका उपयोग करके आप अपनी स्किन का बेहतर ख्याल रख सकते हैं. किशमिश का पानी आपको ऐसी ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव स्किन दे सकता है, जिसका आप हमेशा से सपना देखते आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
किशमिश पानी के फायदे

Benefits Of Raisin Water For Skin: चेहरे पर निकलने वाले इन जिद्दी मुंहासे न केवल हमारी स्किन को बुरी तरह डैमेज करते हैं बल्कि इनको देखकर हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है. हम इनसे जल्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. मुंहासों से रहित हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम अक्सर तरह-तरह के ब्यूटी ट्रेंड्स और स्किन केयर प्रोडक्टों की खोज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना मुंहासे वाली ग्लोइंग स्किन पाने का राज आपकी रसोई में ही छिपा हुआ है.

Why Soaked Raisin Water? इस घरेलू इलाज का नाम है 'किशमिश का पानी' (Raisin Water). जिसका उपयोग करके आप अपनी स्किन का बेहतर ख्याल रख सकते हैं. किशमिश का पानी आपको ऐसी ब्यूटीफुल और अट्रैक्टिव स्किन दे सकता है, जिसका आप हमेशा से सपना देखते आए हैं.

दो लाख रुपये में एक प्‍लेट सुशी! जापान के इस रेस्टोरेंट में मिलती है दुनिया की सबसे महंगी Sushi, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Does Raisin Water Clear Acne? आप सोच रहे होंगे कि मुंहासों का खात्मा करने के लिए भीगी हुई किशमिश के पानी का ही उपयोग क्यों? केवल किशमिश खाकर भी तो इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. दरअसल, किशमिश को भिगोने से पानी में वो पोषक तत्व आ जाते हैं जो चेहरे के लिए जरूरी होते हैं, जबकि खाने के बाद उनके पाचन क्रिया के दौरान नष्ट होने की संभावना रहती है.

स्किन के लिए किशमिश के पानी के फायदे (Benefits Of Raisin Water For Skin)

  •  डाइटीशियन ऋचा गंगानी बताती हैं कि, 'किशमिश एक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर भोजन है. किशमिश में पाए जाने वाले प्लांट बेस्ड फाइटोन्यूट्रिएंट्स स्किन को फिर से जिंदा करने और सॉफ्ट बनाने के लिए जाने जाते हैं.
  • भीगी हुई किशमिश का पानी एक जेंटल डिटॉक्सिफायर के रूप में काम करता है. ये आपकी स्किन में मुंहासे बढ़ाने में योगदान देने वाले डिटॉक्स सब्सटेंस को खत्म करने में सहायता करता है.
  • मुंहासों की शुरुआत अक्सर रेडनेस और जलन के साथ होती है जिसका कारण बैक्टीरिया है. किशमिश के पानी में मौजूद सूजन रोकने वाली क्वालिटी त्वचा की सूजन को कम करने में मददगार साबित हो सकता है.
  • मुंहासे वाली स्किन अक्सर ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करती है. किशमिश इस ऑयल प्रोडक्शन बैलेंस करने में मदद करती है. किशमिश आपकी स्किन के ऑयल लेवल को कंट्रोल करके उन होल्स को बंद करती है जहां से मुंहासे पैदा होते हैं.
  • हाइड्रेटेड स्किन मुंहासे की समस्या को बढ़ा सकती है, क्योंकि नमी की कमी को पूरा करने के लिए आपकी बॉडी ज्यादा तेल प्रोड्यूस करती है. किशमिश का पानी अपनी नेचुरल शर्करा और हाइड्रेटिंग क्वालिटी के साथ, आपकी स्किन को अंदर और बाहर अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखता है.

ओह हो! खत्म हो गई है हींग? तो उसकी जगह सब्जी या दाल में डालें ये पांच चीजें

Oral Cancer (Hindi): Diagnosis, Treatment, Prevention | Expert Explains Mouth Cancer | मुंह के कैंसर

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article