शरीर में पीलापन और दिनभर थकान? इस चीज की हो सकती है कमी, ऐसे करें दूर...

Folic Acid Deficiency: शरीर को सेहतमंद रखने में फोलिक एसिड अहम भूमिका निभाता है. फोलिक एसिड की कमी से शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Folic Acid Deficiency: फोलिक एसिड को कैसे कम करें.

Folic Acid Deficiency: कम रक्त प्रवाह और ऑक्सीजन या लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या में कमी से पीलापन हो सकता है. शरीर में पीलापन आने के कई कारण हो सकते हैं. शरीर में खून की कमी के चलते भी पीलापन हो सकता है. अगर आपका शरीर भी पीला पड़ रहा है और आपको दिनभर थकान महसूस होती है तो आपके शरीर में फोलिक एसिड की कमी हो सकती है. शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हमें कई तरह के विटामिन, मिनरल्स और पोषक तत्वों की जरूरत होती है, और उन्हीं में से एक है फोलिक एसिड या फोलेट. शरीर को सेहतमंद रखने में फोलिक एसिड अहम भूमिका निभाता है. फोलिक एसिड की कमी (Folic Acid Deficiency)  से शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. तो अगर आप भी इस चीज की कमी को दूर करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं.

फोलिक एसिड की कमी को दूर करने के लिए क्या खाएं- Folic Acid Ke Liye Kya Khaye:

1. एवोकाडो-

एवोकाडो में फोलिक एसिड की पर्याप्त मात्रा पायी जाती है. ब्रेकफास्ट में एवोकाडो को शामिल कर फोलिक एसिड की कमी को दूर कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Ear Pain Remedies: कान दर्द की समस्या से हैं परेशान तो इस घरेलू उपाय को आजमाएं

Advertisement

2. साबुत अनाज-

साबुत अनाज में पर्याप्त मात्रा में फोलेट या फोलिक एसिड पाया जाता है. रोजाना साबुत अनाज के सेवन से फोलिक एसिड की कमी को दूर कर सकते हैं.  

Advertisement

3. सोयाबीन-

सोयाबीन में भरपूर मात्रा में फोलिक एसिड और विटामिन पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

4. सूजी-

सूजी में पर्याप्त मात्रा में फोलिक एसिड पाया जाता है, इसका सेवन कर शरीर में फोलिक एसिड की कमी को दूर कर सकते हैं. 

Advertisement

5. बादाम-

बादाम में फोलिक एसिड, कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. बादाम को डाइट में शामिल कर आप फोलिक एसिड की कमी को दूर कर सकते हैं.

6. चुकंदर-

चुकंदर एक ऐसी सब्जी है जिसे सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. फोलिक एसिड की कमी को दूर करने के लिए आप चुकंदर को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar के सवाल पर Congress के आरोपों का खरगे ने कैसे दिया सिलसिलेवार जवाब?