Flaxseed Benefits: बेदाग त्वचा और घने काले मजबूत बाल देंगे ये छोटे-छोटे बीज, यहां जानें अलसी के बीज खाने के फायदे

Flaxseed Benefits: अलसी के बीज या फ्लैक्स सीड्स के फायदे आपको हैरान कर सकते हैं. यह आपके झड़ते बालों (Flax seeds for hair), वजन कम (Flax seeds weight loss) करने के टारगेट को पूरा करने में मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Flaxseeds Side Effects: इसमें अघुलनशील फाइबर भी पाए जाते हैं. यह इसे आपके लिए हेल्दी बनाते हैं.

Flaxseed Benefits in Hindi: अलसी के बीज के फायदों के बारे में अक्सर बातें की जाती हैं. लोग इसके गुणों के फैन हैं. यह आपकी सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचा सकती है. अलसी के बीज या फ्लैक्स सीड्स के फायदे आपको हैरान कर सकते हैं. यह आपके झड़ते बालों (Flax seeds for hair), वजन कम (Flax seeds weight loss) करने के टारगेट को पूरा करने में मदद कर सकते हैं. यहां इस लेख में हम बात कर रहे हैं फ्लैक्स सीड्स यानी अलसी के बीजों के फायदों के बारे में. यहां हम यह भी जानेंगे कि अलसी के बीजों को आप अपने आहार में किस तरह से शामिल कर सकते हैं और अलसी के बीजों को कैसे खाएं (How To Eat Flaxseeds). तो देर किस बात की चलिए लेते हैं पूरी जानकारी...

Valentine's Day 2023: इस वैलेंटाइन डे पार्टनर से लें ये 5 हेल्थ प्रोमिस, जीवनभर प्यार में बनी रहेगी गहराई

अलसी के बीज के फायदे | Health Benefits of Flaxseed

अलसी खाने के बहुत से फायदे हैं. अलसी के बीज में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है. साथ ही इसमें अघुलनशील फाइबर भी पाए जाते हैं. यह इसे आपके लिए हेल्दी बनाते हैं. 

Advertisement

1. बालों के लिए (Flaxseed for Beautiful Hair): अलसी झड़ते बालों के लिए काफी फायदेमंद है. हेयर फॉल या हेयर लॉस की समस्या में अलसी आपके लिए रामबाण साबित हो सकती है. अलसी में औषधीय गुण होते हैं. अलसी में विटामिन्स और मिनरल्स काफी मात्रा में पाए जाते हैं जो आपके बालों को पोषण देते हैं. 

Advertisement

2. कब्ज से राहत के लिए अलसी का इस्तेमाल : अलसी में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, तो अलसी के बीज आपको कब्ज से राहत दिला सकते हैं.  

Advertisement

Healthy Lungs Diet: सिगरेट और तंबाकू के नुकसान को कम करने के लिए आज से ही खाना शुरू कर दें ये 6 फूड्स!

Advertisement

3. निखरी और बेदाग त्वचा के लिए करें अलसी का इस्तेमाल : अलसी के बीज में कई औषधीय गुण हैं. यह त्वचा को मुलायम और बेदाग बनाने में मदद कर सकता है. यह त्वचा में निखार भी ला सकता है. यह त्वचा को नमी देकर रूखी त्वचा में नई जान डाल सकते हैं. 

4. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार:  जैसा कि हम पहले बता चुके हैं अलसी के बीज घुलनशील फाइबर्स से भरपूर होते हैं. यह प्राकृतिक रूप से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार है. 

कैसी होती है अलसी की तासीर?

अक्सर कोई भी चीज डाइट में शामिल करने से पहले आपको यह समझ लेना चाहिए कि उस खाद्य पदार्थ की तासीर कैसी है. अलसी की तासीर की बात करें तो यह तासीर में गर्म होती है. इसलिए अगर आप गर्मियों में इसका इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो संभलकर करें, क्योंकि इसका ज्यादा सेवन नुकसान पहुंचा सकता है.

How To Eat Flaxseeds: आप अलसी के पाउडर को एक चम्मच ले सकते हैं.

ऐसे खाएं अलसी के बीज | How To Eat Flaxseeds?

यहां जानते हैं कि अलसी को किस तरह खाएं (How To Eat Flaxseeds).

- इसे कच्चा भी खा सकते हैं. 

- लेकिन स्वाद बढ़ाने के लिए अलसी के बीज को 5 मिनट तक भून लें.

- भूने अलसी के बीज (roasted Flax Seeds) को ग्राइंडर में पीस लें.

- अब आप रोज इसे पाउडर को एक चम्मच ले सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article