तेज चलना, डांस करना या सीढ़ियां चढ़ने जैसे व्यायाम करने से बढ़ती है बुजुर्गों की याद्दाश्त : स्टडी

पिछले शोधों में कहा गया था कि व्यायाम के बाद कुछ घंटों में लोगों की याददाश्त में सुधार हो सकता है, लेकिन इसका यह लाभ कितने समय तक बना रह सकता है, इस बात का खुलासा नहीं किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शोधकर्ताओं ने बताया कि शॉर्ट टर्म में व्यायाम करने से ब्रेन में ब्लड फ्लो बढ़ता है.

क्या आप अक्सर भूल जाते हैं? तो घबराइए नहीं. एक शोध में यह बात सामने आई है कि तेज चलना, डांस करना या सीढ़ियां चढ़ना आपकी याददाश्त बढ़ाने में बड़ा बदलाव ला सकता है और इसका लाभ एक दिन तक बना रह सकता है. पिछले शोधों में कहा गया था कि व्यायाम के बाद कुछ घंटों में लोगों की याददाश्त में सुधार हो सकता है, लेकिन इसका यह लाभ कितने समय तक बना रह सकता है, इस बात का खुलासा नहीं किया गया था. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए नए अध्ययन से पता चला है कि 50 से 83 साल की आयु के लोग जितनी ज्यादा मध्यम से तीव्र फिजिकल एक्टिविटी (जो हार्ट रेट बढ़ा सकती है) करेंगे, अगले दिन उनकी याददाश्त उतनी ही बेहतर होगी.

यह भी पढ़ें: किस समय खाने चाहिए बादाम? रात या दिन में किस समय खाना ज्यादा फायदेमंद? जानिए कैसे खाएं...

कम बैठना और अच्छी नींद लेना भी फायदेमंद:

कम समय तक बैठे रहना और छह घंटे या उससे ज्यादा सोना भी अगले दिन मेमोरी टेस्ट में बेहतर स्कोर से जुड़ा था. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ बिहेवियरल न्यूट्रिशन एंड फिजिकल एक्टिविटी में प्रकाशित निष्कर्ष बताते हैं कि फिजिकल एक्टिविटी के शॉर्ट टर्म मेमोरी बेनिफिट्स पहले की तुलना में ज्यादा समय तक रह सकते हैं.

Advertisement

यूसीएल में महामारी विज्ञान और हेल्थ केयर इंस्टीट्यूशन की प्रमुख लेखिका डॉ. मिकाएला ब्लूमबर्ग ने कहा कि लाभ व्यायाम के कुछ घंटों बाद के बजाय अगले दिन तक बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा, "ज्यादा नींद लेना, खासतौर से गहरी नींद, मेमोरी सुधार में योगदान देती है."

Advertisement

व्यायाम से ब्रेन में ब्लड फ्लो बढ़ता है:

शोधकर्ताओं ने बताया कि शॉर्ट टर्म में व्यायाम करने से ब्रेन में ब्लड फ्लो बढ़ता है. यह नोरएपिनेफ्रीन और डोपामाइन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर के स्राव को उत्तेजित करता है जो कॉग्नेटिव फंक्शन की एक सीरीज में मदद करते हैं.

Advertisement

पहले यह माना जाता था कि व्यायाम के बाद कुछ घंटों तक ही उसका लाभ मिल पाता है, लेकिन अब नए शोध में पाया गया कि व्यायाम से जुड़ी अन्य ब्रेन कंडिशन ज्यादा लंबे समय तक चलती हैं. साक्ष्य बताते हैं कि व्यायाम 24 घंटे तक मूड को बेहतर बना सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सर्दियों में ठंडे या गर्म, किस पानी से नहाना चाहिए? जानें दोनों के अलग फायदे और सही तरीका

शोध में 76 पुरुष और महिलाएं शामिल: 

शोध के लिए टीम ने 76 पुरुषों और महिलाओं के डेटा का विश्लेषण किया, जिन्होंने आठ दिनों तक एक्टिविटी ट्रैकर पहने और हर दिन कॉग्नेटिव टेस्ट किए.

अध्ययन में पाया गया कि जो लोग तेज चलने, डांस करने या कुछ मंजिलों की सीढ़ियां चढ़ने जैसी एक्टिविटीज में शामिल होते हैं, उन्हें तुरंत लाभ होते हैं जो पहले से ज्यादा समय तक रहते हैं. इसके विपरीत सामान्य से ज्यादा समय तक निष्क्रिय रहने से याददाश्त में कमी देखी गई.

Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Ghazipur Landfill: दिल्ली की मुल्ला कॉलोनी की सुध कब लेगी सरकार? | Delhi Assembly Elections 2025